लिवर सिरोसिस बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए जरूरी ह्यूमन एल्ब्यूमिन दवा का स्टॉक केजीएमयू और सरकारी अस्पतालों में खत्म हो गया है। निजी मेडिकल स्टोर में भी इसकी कमी होने के कारण अब इसकी कालाबाजारी शुरू हो गयी है।
ये भी पढ़ें :तस्वीरें: नहीं लिया सबक,परिसर में कुत्तों का आतंक
बढ़ा कर वसूल रहे कीमत
- ह्यूमन एल्ब्यूमिन दवा का स्टॉक सरकारी अस्पतालों में खत्म हो गया है।
- ऐसे में लिवर सिरोसिस के मरीजों को उनको ये दवा नहीं मिल पा रही है।
- निजी मेडिकल स्टोर पर भी दवाएं उपलब्ध न हो पाने के कारण मरीजों को कहीं ये दवा मिल नहीं रही है।
- और जहाँ मिल रही है वहां इसकी कीमत बढ़ाकर ली जा रही है।
- लिवर सिरोसिस के मरीजों को यह दवा 2500 रुपये जहां पहले मिलती थी वहीं अब यह 6000 रुपये में मिल रही है।
- अकेले केजीएमयू और गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में ही हर महीने करीब लिवर सिरोसिस के करीब 170 मरीज आते हैं।
ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से बीजेपी विधायक की मौत
- इनमें से करीब 15 से 20 मरीजों को एल्ब्यूमिन की कमी होती है।
- यह कमी दूर करने के लिए हयूमन एल्ब्यूमिन दवा दी जाती है।
- लेकिन केजीएमयू और दूसरे सरकारी अस्पतालों में इस दवा का स्टॉक खत्म हो चुका है।
- केजीएमयू में भर्ती कई मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि निजी मेडिकल स्टोरों पर दवा नहीं होने की जानकारी दी।
- फिर बाद में कहा कि 6000 रुपये में कंपनी से मंगवा देगा।
- ऐसे में उन्हें मजबूरी में 6000 रुपये देकर दवा खरीदनी पड़ रही है।
- इस बारे में केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि बाजार में दवा नहीं मिल रही है।
- जिन्हें जरूरत पड़ती है उनसे निजी मेडिकल स्टोर ज्यादा पैसा लेकर दवा दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू मरीजों का आकड़ा 2000 के पार, 48 और लोगों में पुष्टि
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें