भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश के कोटेदार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

मिट्टी के तेल का कोटा कम करने को लेकर प्रदर्शन:

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सूबे के कोटेदारों का प्रदर्शन हो रहा है।
  • जिसमें पूरे प्रदेश के कोटेदार सम्मिलित हो रहे हैं।
  • कोटेदारों द्वारा यह प्रदर्शन केंद्र सरकार के लिए किया जा रहा है।
  • गौरतलब है कि, हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को आवंटित होने वाले मिट्टी के तेल में कटौती की गयी थी।

मुख्यमंत्री अखिलेश ने पीएम को लिखा था पत्र:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।
  • जिसमें उन्होंने प्रदेश के त्रैमासिक मिट्टी के तेल का आवंटन बढ़ाने का अनुरोध किया है।
  • सीएम ने पत्र में उत्तर प्रदेश के मौजूदा त्रैमासिक आवंटन को बढ़ाकर 600936 केएल करने का अनुरोध किया है।
  • मुख्यमंत्री ने पत्र में पीएम को जानकारी दी थी कि, पिछले 3 महीनों में लगातार तेल के आवंट में कटौती की गयी है।
  • पत्र में ये भी लिखा गया है कि, त्रैमासिक आवंटन में कटौती के चलते राशन कार्ड धारकों को मिट्टी का तेल उपलब्ध करने में दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें: भ्रम फैलाकर यूपी चुनाव में लाभ लेना चाहते हैं मोदी- मायावती!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें