Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हार्ट की सर्जरी के लिए दिल्ली गए पूर्व सीएमओ के घर लाखों की चोरी

Lacks of theft in the house of ex CMO in mathura District

Lacks of theft in the house of ex CMO in mathura District

मथुरा। प्रदेश की BJP सरकार मे जहां बदमाशों के लगातार एनकांंउटर किये जा रहे हैं, लेकिन फिर भी बदमाश चोरी और लूट की घटनाओ को बेखौफ होकर अंजाम देकर भाग जाने मे सफल हो जाते है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है मथुरा की पॉश कॉलोनी राधा पुरम स्टेट में बंद मकान को अपना निशाना बनाया है। जहां चोरों ने एक रिटायर्ड सीएमओ के घर मे लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर जहां पूर्व सीएमओ के परिवार सदमें में है, वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मौजूद मिले सुबूतों के आधार पर चोरी करने वाले बदमाशो की तलाश मे जुट गई है।

दिल्ली गया हुआ था परिवार

मामला मथुरा के थाना हाईवे इलाके का हैं। यहां की पॉश कॉलोनी राधा पुरम स्टेट के मकान से 50 लाख से अधिक की चोरी करके चोर फरार हो गये। राधापुरम स्टेट के सेक्टर 3, मकान नम्बर 91 मे पूर्व सीएमओ एसके जैन अपने परिवार के साथ रहते है। लेकिन पूर्व सीएमओ एसके जैन की तबियत खराब होने से परिवार ने उनको दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल मे उनकी हार्ट की सर्जरी कराने के लिये परिवार घर से बाहर था। जिन्हें सोमवार को ही अस्पताल से डिस्चार्ज कराना था। इसी लिए उनका बेटा भी कल घर से मेदांता अस्पताल चला गया। जिसके बाद रात को चोरों ने घर खाली होने की जानकारी लगते ही घर की खिड़की तोड़कर घर में घुस गए। घर में रखा लाखों रुपये का कैश और गहनों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए।

पुलिस ने किया मौका मुआयना

जब पूर्व सीएमओ एसके जैन के परिजन उनको अस्पताल से वापस घर लेकर लौटे तो उनके होश उड़ गये। घर मे चारो तरफ बिखरे सामान को देखकर जब उन्होने नकदी और गहने चेक किये तो सब गायब मिला। जिसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर आकर घर मे बिखरे पड़े सामान और वहां मौजूद सबूतों के आधार पर अपनी जाँच और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन एक पॉश कॉलोनी जहाँ 24 घंटे गार्ड तैनात रहते है और सभी तरह के सुरक्षा दावे करने वाली कॉलोनी मेंं लगभग 50 लाख रुपय की चोरी की घटना बड़ा सवाल खड़ा करती है कि क्या यही है यहाँ की सुरक्षा।

ये भी पढ़ें- यूपी में 36 IPS अफसरों के तबादले: मंजिल की छुट्टी राजेश बने मेरठ एसएसपी

ये भी पढ़ें- कन्नौज: इमरजेंसी से 3 दिन में 14 मरीज गायब, मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- परमानंद बाबा की बढ़ी मुश्किलें: डीएम ने संपत्ति कुर्क करने के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- मनकामेश्वर मठ-मंदिर ने धूम धाम से मनाई बुद्ध पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा 2018: संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Related posts

पूर्वांचल को फिर चीनी का कटोरा बनाएगें- सुरेश राणा

kumar Rahul
7 years ago

झाँसी में बनता है अनोखा व प्रसिद्द “राई का ताजिया”, देखें वीडियो

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago

मथुरा पुलिस को मिली सफ़लता -पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़।।

Desk
2 years ago
Exit mobile version