आपने फिल्मों में तो सुल्तान को देखा ही है और रियल लाइफ की सुल्तान साक्षी मालिक से भी आप वाकिफ हैं मगर आज हम आपको दूसरी रियल लाइफ साक्षी मालिक से मिलवाते हैं जिसने सिर्फ 5 मिनट में ही लखनऊ के नवाब को चित कर दिया !
कौन है ये लेडी सुल्तान :
- नाम नेहा तोमर, जिगर शेर वाला, उम्र 18 साल, लंबाई 5 फीट 1 इंच।
- इस लेडी सुल्तान ने बरेली के जोगी नवादा दंगल में लखनऊ के पांच फिट पांच इंच लंबे फहलवान नवाब को मात्र 5 मिनट में ही चित कर दिया।
- वो भी खुद चैलेंज करके।
लेडी सुल्तान की ललकार :
- नेहा ने नवाब को धूल चटाने के बाद बाकी पहलवानों को भी ललकारा।
- मगर कोई भी उसके सामने अखाड़े में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
- सोमवार दोपहर 3 बजे से बरेली के जोगीनवादा में दंगल शुरु हुआ।
- लखनऊ के 22 वर्षीय पहलवान नवाब ने स्वीकार किया देहरादून के गांव डकरा की नेहा तोमर की चुनौती को।
- नेहा और नवाब की कुश्ती को कमेटी के संरक्षक गिरधारी लाल साहू ने शुरु कराई।
वो आखिरी सात मिनट :
- लेडी सुल्तान नेहा ने पांचवें राउंड में लखनऊ के नवाब को चित कर दिया।
- नेहा के जीतते ही इनामों की बरसात होने लगी।
- लेडी सुल्तान नेहा ने नवाब को हराकर दूसरे पहलवानों को भी कुश्ती के लिये ललकारा पर और कोई आया नहीं।
हम तो पत्थरीले पहाड़ खोदकर उगाते हैं फसल:
- लेडी सुल्तान नेहा ने बताया कि पहलवानी तो एक दांव पेंच का खेल है।
- हम तो पत्थरीले पहाड़ खोदकर फसल उगा देते हैं।
- नेहा ने कहा कि मैंने सात साल की उम्र से कुश्ती लड़ना सीखा था।
एक किसान परिवार से हैं नेहा :
- नेहा के पिता परशुराम तोमर खेती-किसानी करते हैं।
- परिवार में मां गुरुदेवी, दो भाई और तीन बहने हैं।
- बहनों में लेडी सुल्तान सबसे छोटी हैं।
लेडी सुल्तान का अब तक का सफ़र :
- नेहा ने 10 वीं तक पढ़ाई की है।
- तीन साल पहले जापान में कुश्ती लड़ी।
- वहां एक कुश्ती जीती, दूसरी हार गई।
- तब सिल्वर मेडल जीता था।
- बरेली में पिछले साल काशीपुर के सोनू पहलवान को हराया था।
ओलंपिक में भारत के लिए सोना जीतना चाहती हैं नेहा:
- उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में कई महिला व पुरुष पहलवानों को धूल चटा चुकी हैं नेहा।
- लेडी सुल्तान अब देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं।
- मगर पिता की गरीबी और सरकार की बेरुखी उसके पैरों में मजबूरी की बेड़ियां डाल देती हैं।
सरकार से है मदद की उम्मीद :
- लेडी सुल्तान ने कहा कि अगर सरकार मदद करे तो मैं कुछ भी कर सकती हूं।
- नेहा अखाड़ों में होने वाली कुश्ती में पुरुष और महिला पहलवानों को चित करती हैं।
- इनाम के रुप में जो रकम मिलती है उससे वह अपने किसान पिता का हाथ बंटाती हैं।
[ultimate_gallery id=”23065″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें