Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीतापुर: गुमशुदा लड़की को ढूंढने में असमर्थ लहरपुर पुलिस पर आरोप

Laherpur police unable to find a missing girl many days

Laherpur police unable to find a missing girl many days

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में क़स्बा निवासी अमित मिश्रा की पुत्री 6 सितम्बर से गायब है, बताया जा रहा है की मोहल्ले की ही रहने वाली लड़की मुस्कान ने शाम करीब 5:00 बजे उसका अपहरण कर लिया था. तब से पीड़ित अमित मिश्रा, पीड़ित की माताजी और उसकी पत्नी थाने में लगातार कप्तान के ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं.  परंतु कार्यवाही के नाम पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है.

क्या है मामला:

लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में क़स्बा निवासी अमित मिश्रा की पुत्री पिछले 6 सितम्बर से गायब है. गुमशुदा लड़की की दादी का कहना है की मोहल्ले की लड़की मुस्कान उसको घर आ कर ले गयी थी अपने साथ.

तब से उनकी बेटी गुमशुदा है. बेटी का अपहरण होने के बाद पीड़ित परिवार लगातार थाने में चक्कर लगा रहा है. लेकिन वहां कार्यवाही के नाम बीएस रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है.

पीड़ित हो रहे परेशान:

वही लहरपुर इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह चौहान ने अपने कप्तान के आदेश को हवा हवाई माना है.

पीड़िता का आरोप है कप्तान ने कल उसे बताया था कि तुम्हारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था.

परंतु जब थाना लहरपुर पीड़ित गया तो उसे बताया गया कि गुमशुदगी तो दर्ज है ऊपर से आदेश आएगा तब जांच की जाएगी.

लहरपुर पुलिस की ऐसी लापरवाही से पीड़ित परिवार परेशान हो गया है.

लहरपुर पुलिस की लापरवाही:

जहां एक तरफ नारी सुरक्षा को लेकर योगी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है वहां सरकार को खुली चुनौती लहरपुर इंस्पेक्टर दे रहे हैं.

वही अगर लहरपुर की घटना के कर्मों को देखा जाए तो तकरीबन 10 घटनाएं ऐसी घटी हैं जिसमें लहरपुर इंस्पेक्टर ने कुछ नहीं किया है.

अपनी खाओ कमाई नीति के चलते अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. ऐसी लापरवाही से न जाने कितने परिवार के हौसले टूटे होंगे.

इनपुट: आशीष गौड़

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

रोजी रोटी के जुगाड़ में आदमी कुछ भी कर सकता है।

Desk
4 years ago

समाजवादी श्रवण यात्रा में श्रद्धालुओं ने की 9 यात्रायें!

Vasundhra
8 years ago

मुख्तार अंसारी को जहां भी डॉक्टर रेफर करते हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचना पुलिस की ज़िम्मेदारी है, हम नज़र बनाये हैं : ADG LO

Desk
7 years ago
Exit mobile version