Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन की जमीन पर विवाद!

मेट्रो के लखनऊ विश्वविद्यालय स्टेशन को लेकर मामला स्पष्ट नहीं है। दरअसल, बीरबल साहनी पुरा वनस्पति विज्ञान संस्थान (बीएसआइपी) ने साफ कर दिया है कि मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए संस्थान की जमीन देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसके लिए उन्हें दिल्ली स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के उच्चाधिकारियों से संपर्क करना पड़ेगा।

आधार कार्ड पर नागरिकता का प्रमाण नहीं, तो प्रमाण क्या है?

90 करोड़ का है प्रोजेक्ट

प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खुद को भी उड़ाया!

लखनऊ से तीन शहरों को सीधी विमान सेवा शुरू!

आठ जुलाई को लगेगा हज की ट्रेनिंग का कैंप!

जल्द शुरू होगा मेट्रो सुरंग में पटरी बिछाने का काम

एंटी भू-माफिया सेल के सॉफ्टवेयर में बड़ी कमी!

बता दें कि पिछले दिनों एल0एम0आर0सी के प्रबंध निदेशक (MD LMRC) कुमार केशव व डायरेक्टर वर्क्स इंन्फ्राटेक्चर (डीडब्लूआई) दलजीत सिंह ने नार्थ.साउथ के एलिवेडेट सेक्शन के द्वितीय फेज़ में चल रहे मेट्रो निर्माण के चल रहे कार्यो की निरीक्षण की शुरूआत करते हुए सबसे पहले के0डी0सिंह स्टेडियम के पास बनाये जा रहे मेट्रो स्टेशन के कार्यो के देखने के साथ ही मेर्सस संस्था एल एंड टी ने उन्हे चल रहे कार्यो के बारे में अवगत कराया।

वीडियो: मेट्रो प्रॉजेक्ट से जलभराव में 3 बच्चे लापता, एक की मौत पर बवाल!

lucknow metro

वीडियो: लखनऊ में बारिश का कहर, सीढ़ी से निकाले गए रोडवेज से यात्री!

इसके बाद एम0डी0 एल0एम0आर0सी व डीडब्लूआई ने सुभाष पार्क परिवर्तन चौक पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्यो को देखते हुए गोमती नदी के किनारे चल रहे पाइलिंग के कार्यो को देखा यहां पर नदी के दोनो तरफ एक-एक पिलर लगायें जाने के साथ ही नदी के बीचों बीच में दो पिलर बनाये जाने है जिसकी गहराई 42 मीटर की जानी है। जिस पर कैटीलीवर स्पैन का निर्माण किया जाना है जिसकी अनुमानित लंबाई 45 से 48 मीटर तय की गयी है। और वही सभी पिलर 15 से 32 मीटर तक की गहराई करके लगायी जा रही है।

RTI: गृह मंत्रालय में नहीं आईपीएस अफसरों पर मुकदमों की सूचना!

यूपी में 244 डिप्टी एसपी (सीओ) के तबादले, यहां सूची देखें!

इसके बाद निरीक्षण करते हुए एमडी व टीम ने विश्वविद्यालय के चौथे नंबर गेट के पास बनने वाले मेट्रो स्टेशन को भी देखा। साथ ही आईटी कालेज व बादशाह नगर से पालीटेक्निक चौराहे तक के बीच में चल रहे मेट्रो (MD LMRC) कार्य को रूक-रूक कर बारीकी से देखा।

वृक्षारोपण से ज्यादा वृक्षों का संरक्षण करना जरूरी: सुरेश खन्ना!

Related posts

लापता युवक का तीसरे दिन मिला शव, गांव के ही एक व्यक्ति के बाग में गमछे से लटक रहा था फांसी के फंदे पर शव, मृतक के पिता ने गांव के ही 2 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, थाना क्षेत्र अरवल का है मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मुलायम के करीबी सपा सांसद ने की शिवपाल यादव की तारीफ, नयी चर्चाएँ शुरू

Shashank
6 years ago

चंदौली : बीजेपी महिला विधायक द्वारा बसपा सुप्रीमो पर अभद्र टिप्पड़ी पर सपा एसपी आवास के बाहर बैठे धरने पर

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version