प्रदेश सरकार अपने मातहतों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाने का भर्सक प्रयास कर रही हो मगर कुछ भ्रष्ट मातहतों के चलते सरकार के मनसूबे कामयाब होती नहीं दिखाई से रहे है।
जमीन के पट्टे के नाम पर हुई वसूली-
- मामला फतेहपुर जिले का है।
- यहाँ लेखपाल ने ग्रामीण इलाको की रहने वाली जनता से जमीन के पट्टे के नाम पर वसूली की।
- गाँव के असलम प्रधान और ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल सुरजदीन मौर्या ने असहाय और गरीब ग्रामीणों से जमीनी पट्टे के नाम पर अवैध रूप से वसूली की
- साथ ही उनके रुपये हड़प लिये
- लेकिन अभी तक इन भोले भाले लोगों को न ही जमीन दी गयी है और न ही उनका रुपया उनको वापस किया गया है।
- इसका विरोध ग्राम प्रधान ने लेखपाल से किया।
- ग्राम प्रधान ने कहा कि या तो उनको पट्टे की जमीन दी जाए या उनका पैसा वापस किया जाए।
- लेखपाल ने उल्टा ग्राम प्रधान पर अवैध रूप से तलाबों पर कब्ज़ा किये जाने का हवाला देते हुए प्रधान को भूमाफिया घोषित कर दिया और एफआईआर दर्ज करा दिया।
ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार-
- जमीन के पट्टे के नाम पर वसूली की जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर जिले के आलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई हैं।
- ग्रामीणों के मुताबिक़ लेखपाल ने रंजिशन ग्राम प्रधान पर एफआईआर दर्ज कराया है।
- साथ ही ग्रामीणों ने दोषी लेखपाल के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाई की मांग की है
- ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रधान पर दर्ज हुई फर्जी एफआईआर को खारिज करने की मांग की।