शहीद ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह के बाद बलिया के एक और लाल राम प्रवेश यादव ने वतन की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी. बलिया के उभाव थाना क्षेत्र के टगुनिया गांव के रहने वाले शहीद राम प्रवेश यादव (martyr ram pravesh yadav) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले मे बनिहाल पट्टी शिविर मे तैनात थे. इस दौरान आतंकवादियों ने शिविर पर हमला बोल दिया था.

https://youtu.be/7mAith0dpW8

पैतृक गाँव में हुआ अंतिम संस्कार:

  • जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए बलिया के लाल ने अपनी जान कुर्बान कर दी.
  • शहीद राम प्रवेश यादव जम्मू कश्मीर के रामबन जिले मे बनिहाल पट्टी शिविर में तैनात थे.
  • परिजनों को उनकी शहादत की सूचना मिली तब वो अवाक् रह गए.
  • शहीद राम प्रवेश यादव के घर में जहाँ मातम छाया हुआ था.
  • बलिया के उभाव थाना क्षेत्र स्थित उसके पैतृक गांव टंगुनिया में भी सन्नाटा पसरा था.
  • पूरा गांव शहीद राम प्रवेश यादव के पार्थिव शरीर के आने का इन्तजार कर रहा था.
  • आज शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गाँव पहुंचा था.
  • बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
  • चेहरे उदास और आँखों में नमी लेकर सभी ने शहीद को अंतिम विदाई दी.
  • राजकीय सम्मान के साथ शहीद राम प्रवेश यादव का अंतिम संस्कार किया गया.
  • घाघरा नदी के शिव मंदिर के पास शहीद का अंतिम संस्कार हुआ.
  • शहीद के पिता लाल बच्चन यादव ने मुखाग्नि दी.
  • इस दौरान यूपी के मंत्री उपेन्द्र तिवारी भी मौजूद रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें