राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में गुरूवार सुबह की शुरूआत साफ मौसम से हुई। धूप निकलने से लोगों को मामूली राहत जरूर मिली, लेकिन पछुआ हवाओं ने सर्दी का एहसास ज्यादा कराया। इससे पहले बुधवार को भी धूप खिलने के साथ सर्द हवाएं पूरे दिन चलती रहीं।
न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस दर्ज
- मौसम विभाग के निदेशक जे.पी.गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।
- पड़ोसी जनपद कानपुर का 07 डिग्री, इलाहाबाद का 7.3 डिग्री, आगरा का 6.8 डिग्री और गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।
- पश्चिमी और मध्य यूपी में शीतलहर का असर जारी रहने के आसार हैं।
- इसके अलावा बर्फबारी और पछुआ हवाओं की वजह से गलन और बढ़ेगी।
- अगले एक हफ्ते तक मौसम में खास तब्दीली होने की उम्मीद नहीं है।
- एक दो दिनों तक अगर ऐसी ही स्थिति रही तो पाला पड़ने के भी आसार हैं।
- विभाग के मुताबिक इसके साथ ही कोहरे का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है।
- जिससे यातायात व्यवस्था भी धीरे-धीरे सामान्य होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#JP
#latest weather updates
#melting
#minimum temperature
#minimum temperature today
#the Director
#the latest weather updates
#the Met Office
#the sun
#today's temperature
#Westerly wind
#आज का तापमान
#आज का न्यूनतम तापमान
#गलन
#जे.पी.गुप्ता
#धूप
#निदेशक
#न्यूनतम तापमान
#पछुआ हवा
#मौसम की ताजा अपडेट
#मौसम विभाग
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.