उत्तर प्रदेश में चल रहे आखिरी चरण के मतदान के दौरान भी पिछले चरण के मतदान के दौरान हुई गड़बड़ियां देखने को मिली। कहीं वोटर लिस्ट में नाम ना होने के कारण मतदाताओं ने हंगामा किया तो कहीं पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को भगाया। फतेहपुर जिले में पुलिस ने फर्जी मतदान को लेकर हंगामा काट रहे लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज से पोलिंग बूथ के बाहर भगदड़ मच गई। काफी देर बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।

फर्जी मतदान को लेकर हुआ लाठीचार्ज

  • फतेहपुर जिले के सदर नगर पालिका परिषद में मतदान बूथ संख्या-35 वार्ड नंबर-5 कृष्ण बिहारी नगर में फर्जी वोट डालने को लेकर मतदाताओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।
  • जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगो को समझाने का प्रयास किया।
  • बात ना बनते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज करना पड़ा।
  • इस घटना के बाद मतदाताओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोग फर्जी वोट डालने आये थे।
  • इसका विरोध किया लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
  • वहीं फर्जी वोटिंग करने आये मतदाता ने बताया कि हम लोग पहाड़पुर गाँव के रहने वाले हैं।
  • प्रत्यासी द्वारा हमें बुलाया गया था, फर्जी वोटिंग की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे डीएम कुमार प्रशांत और एसपी ने शांति पूर्वक मतदान करने की जनता से अपील की।
  • वहीं इस मामले में डीएम से बात की गई तो उनका कहना था कि पोलिंग बूथ के अंदर वही जायेगा जिसका मतदाता पहचान पत्र होगा कोई बाहरी व्यक्ति नहीं जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें