कालेधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नोट बंदी का फैसला लिया इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। लोग काम धंधा छोड़कर बैंक के बाहर लाइन में लगे थे लेकिन फतेहपुर में गुलाब नाम के एक जल्लाद होमगार्ड ने लाईन में लगे लोगों को लाठियों से पीटा था। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फौरन एक्शन लेते हुए एसपी रामकिशोर और एसओ संजय कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया था। लेकिन भीड़ को देखते हुए पुलिस अपना लगातार आपा खो रही है।
लगातार वर्दीधारियों की करतूत आ रही सामने
- ताजा मामला बागपत जिले के सिंधावली थाना क्षेत्र स्थिति पंजाब नैशनल बैंक की शाखा के बाहर बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
- इस घटना में बैंक के मैनेजर की लापरवाही बताई जा रही है।
- फिलहाल मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
फौजी को भी पीट चुकी यूपी पुलिस
- पिछली दिनों उन्नाव में पूर्व सैनिक के साथ हुई पुलिस की बर्बरता का इंसाफ भी नहीं मिला था कि अलीगढ़ के हरदुआगंज कस्बे में पुलिस ने 500 और 1000 की नोटबंदी के चलते बैंक में लाइन लगे फौजी महेश कुमार नोट को जंजीरों से बांधकर पीटा था।
- वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बहुत ही बर्बरता से पीटा था।
- इतना ही नहीं फौजी को पीटते हुए ही थाने लेकर आयी थी।
- इसके अलावा पुलिस लगातार लोगों को पीट रही है कई जगह ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।