Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हुड़दंग मचा रहे लोगों को लाठियाकर पुलिस ने सिखाया सबक

नए साल 2019 के स्वागत में सोमवार शाम से ही शहर के प्रमुख स्थानों पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हुई थी। सोमवार को रात के 12:00 बजते ही शहर में दीवाली की तरह जश्न मनाया गया। सड़कों, होटल, मॉल, पब, पार्क सहित सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों का हुजूम उमड़ा था। राजधानी लखनऊ के कई इलाकों को सतरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया था। नए साल के आगमन पर लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनता की सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करते हुए नए साल को शांतिपूर्वक (हुड़दंग रहित) मनाने की अपील की थी। लेकिन लोहिया पथ पर कुछ हुड़दंगियों ने कार और बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। इसकी वजह से मुख्यमार्ग पर भयंकर जाम लग गया। मौके पर मौजूद सीओ चक्रेश मिश्रा और उनकी टीम ने हुड़दंगियों को लाठी फटकार कर खदेड़ा और सबक सिखाया। पुलिस ने देर रात तक कड़ा पहरा करते हुए लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]नए साल पर ना कोई एक्सीडेंट हुआ ना कहीं छेड़छाड़: एसएसपी [/penci_blockquote]
एसएसपी कलानिधि ने कहा कि नववर्ष एक हर्ष और उल्लास का समय होता है जिसमें प्रायः दो प्रकार के सुरक्षा संबंधी समस्याएं आती है। पहली ये कि कुछ अराजक तत्व खुशी के माहौल का फायदा उठाकर अवैधानिक कार्य करते हैं। दूसरी ये कि आमजन शाम के बाद से लगने वाले भीषण जाम से जूझता है। इस लिए लखनऊ पुलिस उपरोक्त दोनों समस्याओं से आमजन को निजात दिलाने हेतु भरसक प्रयास पुलिस टीम ने किया। एसएसपी ने लखनऊ पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि टीम की कड़ी मेहनत की वहज से सड़कों पर कोई शराब पीकर वाहन चलाते नहीं मिला। एसएसपी ने कहा कि वह स्वयं चेकिंग कर रहे थे। उनके साथ सीओ और इंस्पेक्टर अपनी अपनी टीम के साथ थे। एसएसपी ने कहा कि देर रात तक उन्होंने खुद शहरवासियों की सुरक्षा में लगी पुलिस की चुस्ती फुर्ती देखी। एसएसपी ने बताया कि नए साल के अवसर पर राजधानी में कोई ना तो एक्सीडेंट हुआ और ना ही किसी ने शराब पीकर वाहन चलाया। इतना ही नहीं नव वर्ष के आगमन पर कोई छेड़छाड़ भी नहीं हुई। एसएसपी ने शहरवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शहर को अपराध मुक्त बनाने की अपील करते हुए लोगों से पुलिस को सहयोग करने की भी अपील की है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

हत्या को हादसा दिखाने के लिए किसान पर चढ़ा दी बस

Bharat Sharma
6 years ago

पीजीआई में बुजुर्ग रिश्तेदार पर डेढ़ साल की मासूम से रेप का आरोप

Sudhir Kumar
6 years ago

कुंडा प्रत्याशी सीमा यादव पर दो पैन कार्ड का आरोप

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version