राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित डॉ. एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज में कर्मचारियों ने कॉलेज के अंदर मेडिकल छात्रों पर मंगलवार को जमकर लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। छात्रों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
देखिये तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”42574″]
यह है पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, डॉ. एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर पिछले 19 दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में भूख हड़ताल कर रहे हैं।
- मेडिकल के छात्र मंगलवार को कॉलेज को गए थे।
- जहां गेट पर ही वहां के कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की।
- इसका विरोध करने पर जब छात्र कॉलेज के अंदर दाखिल हुए तो कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से छात्रों को पीटा।
- इसमें आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। घायलों में अंकुर उपाध्याय, अंजेश, असीम, उज्जवल, विवेक सहित और भी छात्र शामिल हैं।
- छात्रों ने बताया कि कॉलेज में 150 छात्र-छात्राओं ने यूपीसीमैट परीक्षा और काउंसलिंग के जरिए वर्ष 2015-16 में प्रवेश लिया था।
- सभी छात्र एक साल की परीक्षा में उत्तीर्ण कर चुके हैं।
- छात्रों का आरोप है कि एमसीआई के नियमों से बचने के लिए अब कॉलेज आगे की पढ़ाई जारी नहीं कर रहा है।
- उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह केंद्र से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर सभी छात्रों को किसी दूसरे सरकारी कॉलेज में स्थानांतरित कर दें।
- छात्रों ने कहा है कि अगर हमारी मांग जल्द पूरी नहीं की जाएगी तो मेडिकल के सभी छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
- बता दें कि इससे पहले भूख हड़ताल पर कई छात्रों की हालत गंभीर हो गई थी इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें