भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने गुरुओं और शिक्षकों का मान बढ़ने के लिए अपने जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की बात कही थी.

  • ऐसे में पूरा देश आज 5 सितम्बर को जहाँ शिक्षक दिवस मना रहा है वहीँ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3 साल से वेतन न मिलने से परेशान शिक्षा प्रेरक संघ के कर्मचारी विधानसभा का घेराव करने पहुंचे.
  • जहाँ वेतन के बदले उन्हें पुलिस लाठियां मिली.
  • लाठी चार्ज के दौरान शिक्षा प्रेरक संघ के कई कर्मचारी बुरी तरह घायल भी हुए.
  • जिन्हें अन्य कर्मी किसी तरह इलाज के लिए ले गए.

पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर बरसाईं लाठियां-

https://youtu.be/CADE9tJFfTA

  • प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षा प्रेरक संघ के कर्मचारी आज राजधानी लखनऊ पहुंचे.
  • बता दें कि पिछले 3 साल से वेतन न मिलने परेशान होकर ही ये कर्मचारी आज लखनऊ पहुंचे.
  • शिक्षा प्रेरक संघ के कर्मचारी पहले लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर इकठ्ठा हुए.
ये भी पढ़ें : UP बोर्ड: बढ़ाई गई परीक्षार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि
  • जिसके बाद इन्होंने विधान भवन का घेराव करने के लिए पैदल मार्च निकाला.
  • इस दौरान विधान भवन का घेराव करने जा रहे शिक्षा प्रेरक संघ के कर्मचारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं.
  • इस लाठी चार्ज में कई कर्मचारी घायल हो गए.

लाठी चार्ज में आई महिला के सर में चोट-

  • 3 साल से वेतन न मिलने से परेशान शिक्षा प्रेरक संघ के कर्मचारी आज राजधानी लखनऊ पहुंचे थे.
  • सूबे के कई जिलों से राजधानी पहुंचे ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विधान भवन का घेराव करने निकले.
  • इस दौरान पुलिस ने इनपर जमकर लाठियां बरसाईं.
  • लाठी चार्ज के दौरान पुलिस ने महिला एवं पुरुष कर्मचारियों को जमकर धुना.
ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री ने शास्त्री जी के मूर्ति अनावरण समारोह में की शिरकत
  • लाठीचार्ज से भगदड़ मच गई और कई शिक्षक चोटिल हो गए.
  • इस दौरान कई कर्मचारियों के हाथ पैर में चोटें आई.
  • वहीँ लाठी चार्ज में एक महिला के सर पर काफी चोट आई.
  • जिसे बाद अन्य कर्मचारी महिला को इलाज के लिए लेकर गए.

प्रदर्शन और लाठी चार्ज के चलते चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था-

  • प्रदर्शन और लाठी चार्ज के दौरान घंटों लंबा जाम लग गया.
  • जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
  • बड़ी मुश्किल से पुलिस ने घंटों से लगे इस लम्बे जाम को रुस्त करवाया.
ये भी पढ़ें : LIVE: लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन कार्यक्रम!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें