उत्तर प्रदेश में चल रहे आखिरी चरण के मतदान के दौरान भी पिछले चरण के मतदान के दौरान हुई गड़बड़ियां देखने को मिली। कहीं वोटर लिस्ट में नाम ना होने के कारण मतदाताओं ने हंगामा किया तो कहीं पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को भगाया। बाराबंकी जिले में पुलिस ने पुलिस बूथ के बाहर जमा भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में पोलिंग एजेंट और मतदाता भी पिट गए। लाठीचार्ज से पोलिंग बूथ के बाहर भगदड़ मच गई। काफी देर बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।
पुलिस ने कुर्सियां भी तोड़ी
- जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले में पुलिस का रौद्र रूप देखने को मिला।
- बताया जा रहा है कि जिले के पीर बतावान वार्ड नंबर-26 में पुलिस ने मतदाताओं पर लाठिया भांजी और कई कुर्सियों को भी तोड़ दिया।
- इतना ही नहीं पुलिस ने पोलिंग एजेंटों की मेजों को भी पलट के क्षतिग्रस्त कर दिया।
- पुलिस का कहना है कि पोलिंग एजेंट मेज कुर्सी लगाकर बैठे थे यहां पचासों लोगों की भीड़ इकठ्ठा थी।
- पहले भीड़ को चेतावनी दी गई लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा।
- वहीं एजेंटों का आरोप है कि पुलिस ने बिना चेतावनी दिए दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया।
- इस घटना से मतदाताओ में आक्रोश व्याप्त है।
- जनता ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।
- ये पूरी घटना शहर के नगर कोतवाली की है।
तीसरे चरण का इन 26 जिलों में हो रहा मतदान
सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊचंदौली, जौनपुर में मतदान हो रहा है।