पिछले दिनों अटेवा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर से आये सैकडों अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विधानसभा की तरफ जा रहे थे लेकिन कई थानों की पुलिस और पीएसी ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर लक्ष्मण मेला मैदान में ही रोक लिया। इसके बाद आला अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाकर मामला शांत करवाया। अभ्यर्थी अपने-अपने घरों को जा रहे थे लेकिन सभी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ निकल गए और बापू भवन के पास सड़क जाम करके प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाया लेकिन वह नहीं माने तो उन्हें भागने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में मची भगदड़ में कई अभ्यर्थी चोटिल हो गए। काफी देर तक चले हंगामे के बाद स्थिति को काबू में किया जा सका।
यह है पूरा मामला
- बता दें कि अपनी मांगों को लेकर लक्ष्मण मेला में उपनिरीक्षक भर्ती 2015 के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को धरना दिया।
- अभ्यर्थियों का आरोप है कि संशोधित विज्ञप्ति जारी होने के बाद वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए।
- अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें भी भर्ती प्रक्रिया में पुन: शामिल किया जाए।
- प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 19 अगस्त 2015 को उपनिरीक्षक पद पर भर्ती निकाली गई थी।
- जिसमें आयु सीमा एक जुलाई 2015 तक 28 वर्ष निर्धारित थी।
- बाद में संशोधित विज्ञप्ति जारी कर समय सीमा की अवधि बढ़ाकर 18 जून 2016 कर दिया गया।
- जिससे सैकड़ों अभ्यर्थी जो भर्ती प्रक्रिया में शामिल थे वह आयु सीमा पार करने के चलते बाहर हो गए।
- अभ्यर्थियों का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है।
- इस दौरान आशुतोष राय, अमित शुक्ला, मो. आसिफ, रत्नेश वर्मा आदि अभ्यर्थी शामिल रहे।