यूपी के बिजनौर जिले में जांच के दौरान खाद्य पदार्थो में मिलावट पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 12 व्यापारियों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया है। खाद्य निरीक्षकों ने पूर्व में विभिन्न स्थानों से दर्जनों खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे थे। रिपोर्ट में मिलावटी व मिस ब्रांड पाए जाने अभिहित अधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने मिलावटखोरों को नोटिस जारी किए। जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने मिलावटखोरों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
उन्होंने अनिल कुमार निवासी शहबाजपुर मंडावर का मावा, शिवम निवासी ग्राम बिसाट हल्दौर का मावा, खालिद निवासी पठानपुरा नजीबाबाद का मिश्रित दूध व लाइसेंस भी नहीं, मोहम्मद आसिफ निवासी इस्लामनगर स्योहारा का मावा, चंद्र प्रकाश निवासी ग्राम जैतरा धामपुर का पानी (फैक्ट्री), शादाब मलिक नवासी बछरायू अमरोहा का चांदपुर के पीरजादगान से लिया गया मिश्रित दूध, राजकुमार पुत्र शहीद नगर नूरपुर का चाऊमीन, अरशाद हुसैन निवासी नई बस्ती का इसबबोल मिस ब्रांड पाए जाने पर हिंदुस्तान आयुर्वेदिक एजेंसी नेहरू नगर गाजियाबाद एवं निर्माता बिटुपुर महाराष्ट्र एवं ईजी डे नजीबाबाद में कामरान रिजवी निवासी दरियापुर रोड नजीबाबाद से लिया पापड़ मिस ब्रांड के खिलाफ एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया।