थानाध्यक्ष कोइरौना के खिलाफ वकीलों ने किया प्रदर्शन
ज्ञानपुर। सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर एवं गेट के पास डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यदत्त पांडेय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वकीलों के समूह ने कोइरौना थानाध्यक्ष पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया एवं आक्रोश व्यक्त किया। सूर्यदत्त पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोइरौना थाना क्षेत्र के गांव के वकील के परिवार के साथ मारपीट हुई थी। जिसमें दो घायल वाराणसी के लिए रेफर हुए हैं। आज वकील कोर्ट आ रहा था।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-05-at-6.49.30-PM.mp4?_=1विपक्षी लाठी डंडा लेकर उसे घेर लिए तो वह घर लौट गया। मैंने जब एसएचओ जय प्रकाश यादव को फोन कर बात करना चाहा तो उन्होंने कहा कि आपका एडवोकेट ही हरामखोर है। उसे अभी चल कर मैं ठीक कर देता हूं। उसी की वजह से विवाद हो रहा है। आरोप लगाया कि इस तरह से जब एक प्रतिनिधि के साथ थानाध्यक्ष बात कर रहा है तो आमजन के साथ क्या बर्ताव करता होगा।
Report:- Girish Pandey