Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आधी रात को तुड़वाये गये पुराने हाई कोर्ट परिसर में वकीलों के अवैध चेम्बर्स

लखनऊ के पुराने उच्च न्यायालय के परिसर में बने वकीलों के चेम्बर्स को बीती रात गिरवा दिया गया. पुराने परिसर में बने वकीलों के यह चेम्बर्स अवैध रूप में निर्माणाधीन थे. वकीलों के इन अवैध कक्ष ने अतिक्रमण क्षेत्र में अतिक्रमण कर रखा था. जिन्हें कल देर रात नगर निगम ने गिरवा दिया.

हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश के बाद तोड़े गये चेम्बर्स:

इस बारे में अतिरिक्त नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ये चैम्बर्स अवैध थे. इसके अलावा रात में बुलडोजर चलवाने के पीछे का कारण बताते हुए अनिल मिश्रा ने कहा, “हमने रात में इन्हें गिरवाया क्योंकि हम लोगों को परेशान नहीं करना चाहते थे.

हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के आदेश पर आधी रात में एसएसपी दीपक कुमार भारी पुलिस बल लेकर पुराने हाईकोर्ट पहुंचे. यहाँ बने वकीलों के अवैध चेम्बर्स को तुड़वाने के लिए उनके साथ अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे थे.

इसके अलावा हाईकोर्ट के आदेश होने की वजह से लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री, और सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री भी इस दौरान मौजूद रहे.

बता दे कि लखनऊ हाईकोर्ट बेंच आदेश दिया था की पुराने हाईकोर्ट में जो भी वकीलों के अवैध चेम्बर्स बने हैं, उस अतिक्रमण को हटाया जाये.

एसएसपी दीपक कुमार और अतिरिक्त नगर आयुक्त ने तुड़वाये:

इसी आदेश के चलते एसएसपी दीपक कुमार और नगर निगम टीम के साथ पुराने हाईकोर्ट पहुँचे जिसके बाद वहाँ पर बने अवैध चेंबर को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ के हटाया गया.

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दोनो बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा हाईकोर्ट को एक सपथ पत्र दिया गया था. जिसको लेकर दो बार मीटिंग हुई.

मीटिंग में तय हुआ कि जो अवैध चेंबर्स बने हैं उन्हें हटाया जाये. रात में इस अतिक्रमण को हटाने का केवल एक उद्देश्य था कि आम जनता को कोई तकलीफ न हो इसलिए ये अतिक्रमण अभियान रात में रखा गया था.

जहरीली शराब सपा और बसपा की देन- रीता बहुगुणा जोशी

Related posts

संघ का काम समाज में समरसता की स्थापना करनाः मोहन भागवत

Bharat Sharma
7 years ago

हम सब का सौभाग्य है जो योगी जैसा सीएम प्रदेश को मिला: महेंद्र नाथ पाण्डेय

UP ORG DESK
6 years ago

दही चौकी इंडस्ट्रियल इलाके में इनकम टैक्स की टीम ने की छापेमारी। दो स्लाटर हाउसों में टीम ने की छापेमारी। रुस्तम फूड्स और स्टेण्डर्ड फूड्स में चल रही छापेमारी। कानपुर से आई इनकम टैक्स की टीम कर रही छापेमारी। लगातार अपने अवैध कामों के लिए चर्चा में रहते हैं दोनो स्लॉटर हाउस।

Desk
7 years ago
Exit mobile version