Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आगरा पुलिस से हार गयी अखिलेश की लक्ष्मीबाई !

laxmibai awardee nazia
आगरा: पिछले 8 मार्च को जिस लड़की को बहादुरी के लिए मुख्यमंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा था। आज वो लक्ष्मीबाई दबंगो की गुंडागर्दी से हार गयी है और अखिलेश से अपनी हार का दुखड़ा रो रही है।

क्या है पूरा मामला ?

  • आज लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित नाजिया को उसके दबंग पड़ोसियों ने दीवार के विवाद में परिवार सहित जमकर मारा है।
  • पुलिस हमेशा की तरह मुकदमा लिखवा लो कह कर इतिश्री करने पर आमादा है।
  • पूरा प्रकरण तबका है जब उसकी दीवार की जांच खुद ए डीएम सिटी कर चुके हैं।
  • उसे सही मानकर दीवार की परमिशन दे चुके हैं।
  • मंटोला थाना अंतर्गत मीरा हुसैनी निवासी नाजिया पुत्री मो. कदीर ने अगस्त माह में एक बच्ची को अगवा करने वाले बदमाशो से लोहा लेकर बच्ची की जान बचाई थी।
  • उसे इसके लिए अखिलेश यादव ने रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा था।
  • नाजिया को महिला दिवस के उपलक्ष्य में अक्षय कुमार भी उसका सम्मान कर चुके हैं।
  • अखिलेश की पुलिस की बेरुखी ने अब लड़की को तोड़ कर रख दिया है।
  • अब वो खुलेआम मीडिया के सम्मुख आसुओं की बारिश के बीच अखिलेश की लक्ष्मीबाई के हार जाने की बात कह रही है।

इसलिए हार गयी है नाजिया: 

  • नाजिया ने पड़ोसियो का 40 साल से चल रहा जुए सट्टे का कारोबार बन्द कराया था तब से उसकी रंजिश चल रही है।
  • पैसे के कारण पुलिस भी दुसरे पक्ष की ही सुनती है।
  • नाजिया ने पड़ोसियों से परेशान होकर अपनी छत पर दीवार उठवा दी।
  • तो दूसरे पक्ष ने उसपर अपनी दीवार होने का दावा किया।
  • जिसपर पहले पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से बोलते हुए उससे दीवार देने का दबाव बनाया।
  • नाजिया ने नही माना और ADM सिटी तक मामला पहुंचा तो जांच में नाजिया सही पाई गयी।
  • उसका मामला कल निपटना था पर आज दूसरा पक्ष दीवार को मजदूर लगा कर गिराने लगा।
  • जिसपर नाजिया और उसकी बहन व माँ शहनाज ने विरोध किया।
  • दूसरे पक्ष की लक्ष्मी धन्नू मोहिनी उर्फ़ भानुमति और दो अन्य ने उस पर हमला बोल दिया
  • पूरे घर को पीटा और माँ की अंगूठी नथ भी छीन ले गए।
  • नाजिया ने पुलिस को सूचना दी तो थाना मंटोला इंचार्ज शिव कुमार मौके पर आये और नाजिया के परिवार को थाने आकर मेडिकल करवाने और मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

Related posts

आजम खान के विवादित बोल, बुलंदशहर गैंगरेप मामले में दिया शर्मनाक बयान!

Divyang Dixit
8 years ago

कुमाता ने गन्ने के खेत में फेंका नवजात शिशु :-रिपोर्ट विडियो के साथ।

Desk
2 years ago

अंसल गोल्फ सिटी को लेकर फैसला आज, अधूरे कार्यों समेत अन्य मामलों पर फैसला, आज विधानसभा की याचिका समिति सुनाएगी फैसला, आवंटियों को फ्लैट न देने की भी की गयी शिकायत, तमाम शिकायतों के बाद आज होगी अंसल पर सुनवाई, अपर मुख्य सचिव करेंगे सुनवाई।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version