बीजेपी के पूर्व यूपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों की माने तो यूपी में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की टीम में राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है।
- लोकसभा चुनाव 2014 में लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 73 सीटें जीती थीं।
- उसके बाद से उनके यूपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दुबारा कार्यकाल मिलने की संभावना जताई जा रही थी।
- मगर केशव प्रसाद मौर्या के रूप में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया था।
- जिसके बाद से लक्ष्मीकान्त बाजपेयी की पार्टी में भूमिका पर भी सवाल उठने लगे थे।
- मगर सूत्रों की माने तो लक्ष्मीकान्त बाजपेयी को शायद यूपी में 73 सीटें दिलाने का तोहफा राष्ट्रीय महासचिव बनाकर दिया जाना लगभग तय है।