Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सरकार के उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंचे लक्ष्मीकान्त वाजपेयी

Laxmikant Vajpayee say about achievements of the government

Laxmikant Vajpayee say about achievements of the government

भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार का 1 वर्ष पूरा कार्यकाल पूरा होने पर मेरठ में ‘एक साल नयी मिसाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें भाजपा के तमाम कार्यकर्ता नेता व मंत्री मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया सहित भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी पहुंचे हुए हैं। बता दें कि यह कार्यक्रम राधा गोविंद बैंकट हॉल गढ़ रोड पर आयोजित की गई है।

सरकार का कर रहे हैं गुणगान

इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नेतागण अपनी सरकार के एक साल का गुणगान कर रहे हैं। मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मंच से कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब ये उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव व मायावती का नहीं रहा है। अब यूपी मोदी, योगी और भाजपा का है। इस मौके पर लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम सहित कई वरिष्ट नेता मौजूद रहेे।

19 मार्च को हुआ 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा

योगी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल 19 मार्च को पूरा हुआ है। योगी सरकार ने एक साल के कार्यकाल में कई मिसाल कायम किया है। जिसके उपलक्ष्य में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन लोकभवन में किया गया था। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक रहें। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित एवं भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष व चंदौली सांसद डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय मौजूद रहे। इस दौरान कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी थी। कलाकारों की भजन प्रस्तुति पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा थिरकते हुए दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें: एबीवीपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के आगे झुका अंबेडकर विवि प्रशासन

ये भी पढ़ें: योगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश करने का वादा कर रही है पूराः मनीष शुक्ला

Related posts

CMS ने निकाली ‘करो योग रहो निरोग जन जागरण रैली’!

Sudhir Kumar
7 years ago

कानपुर: भारत बंद आंदोलन के तहत शहर की दुकानें हुई बंद

Srishti Gautam
6 years ago

78 हिस्ट्रीशीटर पहुंचे थाने और लगाई हाजिरी।

Desk
3 years ago
Exit mobile version