लखनऊ में लोहिया पथ पर सीतापुर के सपा विधायक रामपाल यादव की अवैध मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को आज एलडीए ने तोड़ डाला है। पिछले कई दिनों से यह अवैध निर्माण चल रहा था।
- अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद एलडीए ने संज्ञान लेते हुए आज बिल्डिंग को गिरा दिया।
- लखनऊ में मौके पर मौजूद विधायक के समर्थकों ने एलडीए सचिव से मारपीट की।
- पुलिस ने भी विधायक के समर्थकों पर जमकर लाठीचार्ज किया।
- पुलिस और समर्थकों के बीच हुई इस झड़प से मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
- एलडीए का कहना है कि विधायक ने अपने रसूख के बल पर जबरन अवैध निर्माण कराया है।
- लखनऊ के बाद सीतापुर प्रशासन ने भी विधायक रामपाल के अवैध निर्माण को गिराने का फैसला लिया है।
- विधायक रामपाल यादव ने कुछ ही समय पहले पार्टी और सरकार से बगावत की थी।
- अरबों की संपत्ति के मालिक है विधायक रामपाल यादव।
- विधायक ने सत्ता में होने का फायदा उठाकर लखनऊ और सीतापुर में जो अवैध निर्माण किया था, उनके गिराए जाने के बाद अब विधायक जी सफाई देते फिर रहे हैं।
- विधायक जी ने दावा है कि उनके पास निर्माण के सारे कागजात उपलब्ध हैं, उनके खिलाफ साजिश की गई है।
देखिये विधायक रामपाल यादव का बयान: