लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड निलंबित बाबू मुक्तेश्वर नाथ ओझा के भ्रष्टाचार से संबंधित सतर्कता अधिष्ठान द्वारा की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक ने जब से एलडीए से तीन योजनाओं के सभी मूल अभिलेख मांगे हैं, तब से एलडीए अधिकारी उलझन में हैं। (30 thousand files)
किशोरी ने पड़ोसी युवक पर लगाया रेप का आरोप
- अधिकारियों का कहना है कि ओझा जिन योजनाओं में काम कर चुका है उनमें प्रियदर्शिनी योजना, जानकीपुरम सेक्टर एच एवं जी शामिल हैं।
- ऐसे में इन योजनाओं से संबंधित तीस हजार से अधिक फाइलें हैं, जिन्हें सतर्कता अधिष्ठान को उपलब्ध कराने को लेकर मामला उलझा हुआ है।
संजय सिंह पर पैसा लेकर मेयर का टिकट देने का आरोप
योजनाओं की फाइलें स्कैनिंग के लिए गईं
- दरअसल इन योजनाओं से जुड़े सभी अभिलेख देने के बाद प्राधिकरण में इन क्षेत्रों के आवंटियों के कामकाज को लेकर समस्या उत्पन्न हो जाएंगी।
- इसके अलावा योजनाओं की फाइलें स्कैनिंग के लिए भी गई हुईं।
- अधिष्ठान से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि जब से विजिलेंस की तरफ से ओझा की को लेकर सभी रिकार्ड मांगे गए हैं तब से हम लोग बहुत परेशान हैं।
वाराणसी जिला अदालत में पुलिस-वकीलों के बीच झड़प
- परेशानी की वजह है कि दस-बीस नहीं बल्कि समस्त मूल अभिलेख मांगे गए हैं।
- ऐसी स्थिति में तीस हजार से अधिक आवंटियों की मूल फाइलें हैं, जिन्हें उपलब्ध कराना किसी मुसीबत से कम नहीं है।
- अधिष्ठान से जुड़े एक अधिकारी कहते हैं कि एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह से बात करके इस समस्या के बारे में बताया जाएगा। (30 thousand files)
- उनके स्तर से पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान से बात करके ओझा द्वारा जिन प्रकरण में फर्जीवाड़ा किया गया है, वहीं मूल फाइलें उपलब्ध कराने को कहा जाएगा।
बाराबंकी में छापेमारी के दौरान पुलिस की पिटाई से गर्भवती महिला की मौत
इस संबंध में संयुक्त सचिव अधिष्ठान, एलडीए डॉ. महेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान की तरफ से तीन योजनाओं से संबंधित मूल दस्तावेज मांगे गए हैं। मूल पत्रवलियों की संख्या काफी अधिक हैं, इन्हें उपलब्ध कराने को लेकर उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह से बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
छात्रा की अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर किया रेप