उत्तर प्रदेश के लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का सेवा कैंप सोमवार से शुरू हो रहा है। यह सेवा कैंप 4 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होगा। सोमवार से यह कैंप 3 दिनों के लिए गोमतीनगर विस्तार में लगाया जायेगा। इस कैंप के तहत आवंटी अपनी शिकायतों को दर्ज़ करवा तुरंत समाधान पा सकेंगे।
शिकायत के साथ ही समाधान:
- लखनऊ विकास प्राधिकरण का गोमतीनगर का 3 दिवसीय सेवा कैंप आज से।
- यह सेवा कैंप गोमतीनगर विस्तार में बनी मकदूमपुर पुलिस चौकी के पास लगाया जाएगा।
- 3 दिन तक चलने वाले इस कैंप में आवंटी रजिस्ट्री के साथ साथ अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे। आवंटियों की समस्या का तुरंत समाधान भी किया जाएगा।
- एलडीए के मुताबिक, कैंप 4, 5 और 6 अप्रैल को गोमती नगर विस्तार मकदूमपुर पुलिस चौकी पर, 7 अप्रैल को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूतिखंड में, 11, 12 और 13 अप्रैल को सेक्टर आई कम्युनिटी सेंटर अलीगंज में और 19, 21 और 22 अप्रैल को प्राधिकरण कार्यालय लालबाग में कैंप लगाए जाएंगे।
- लोगों की संपत्तियों की रजिस्ट्री, पते में परिवर्तन, इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े काम भी होंगे।
इसके अलावा कैंप में संपत्तियों की गणना का काम, जमा धनराशि का वैरीफिकेशन, 300 वर्ग मीटर तक के नक्शे पास कराना, लीज होल्ड प्रॉपर्टीज में नाम परिवर्तन और कम्प्लेन रजिस्टर करवाने संबंधी काम कराए जाएंगे। साथ ही लोग यहां अवैध निर्माणों से संबंधित शिकायत भी कर सकेंगे।