लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से विकसित की गई कॉलोनियों की जिम्मेदारी नगर निगम को दिए जाने को लेकर एलडीए में संयुक्त बैठक बुलायी गई। इसमें कई बिंदुओं पर विचार किया गया। यह भी तय किया गया कि आठ अगस्त तक यह कार्य पूरा कर लिया जाए। गोमतीनगर योजना के विभूति, विकल्प और विराज खंड, सीतापुर रोड योजना सेक्टर-जे व एच, शारदा नगर योजना के रतन खंड, मानसरोवर योजना, ट्रांसपोर्ट नगर योजना, कानपुर रोड योजना के सेक्टर आई व जे को नगर निगम को हस्तगत किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें :एलडीए उपाध्यक्ष ने लगायी अधिकारियों को फटकार!
कॉलोनियों का होगा निरीक्षण
- कॉलोनियों की ड्राइंग उपलब्ध हो जाने के बाद एलडीए और निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से कॉलोनियों का निरीक्षण भी करेंगे।
- नगर निगम के अधिकारियों ने अवगत कराया कि एलडीए द्वारा पूर्व में हस्तगत किए जाने के संबंध में उपलब्ध कराई गई।
- ड्राइंग निगम के पूर्व अभियंताओं के स्थानांतरित हो जाने के कारण उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
- निगम अधिकारियों ने कहा है कि प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई अवस्थापना सुविधाओं के ले आउट प्लान को निगम को उपलब्ध करा दिया जाए।
- इसके तहत 25 जुलाई तक हस्तगत योजनाओं की ड्राइंग और विवरण उपलब्ध कराना होगा।
- इसके बाद नगर निगम व एलडीए टीम निरीक्षण करेगी।
ये भी पढ़ें : एलडीए की कॉलोनियां अब दूधिया रोशनी से होंगी जगमग!
कब कहां होगा निरीक्षण
- गोमतीनगर योजना के विभूति, विकल्प व विराज खंड-29 से 31 जुलाई
- सीतापुर रोड योजना सेक्टर एच व जे-31 जुलाई से 1 अगस्त
- शारदा नगर योजना-2 से 8 अगस्त
कॉलोनियों की सफाई पर जोर
- एलडीए सचिव जयशंकर दुबे ने अधिशासी अभियंताओं को सफाई को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
- उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की कॉलोनियों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
- उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए समय-समय पर फॉगिंग और छिडक़ाव कराएं।
ये भी पढ़ें : एलडीए की अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई पड़ी सुस्त