Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब लॉ एंड आर्डर के नाम पर अवैध निर्माण पर एक्शन लेने से मना कर रहा एलडीए

लखनऊ : LDA ने वसंतकुंज योजना आश्रयहीन 18 आवासों को खाली करवाया

लखनऊ : LDA ने वसंतकुंज योजना आश्रयहीन 18 आवासों को खाली करवाया

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ अवैध निर्माणों को रोकने के जितने प्रयास करते हैं एलडीए के भ्रष्ट इंजीनियर सीएम के प्रयासों पर पानी फेरने के उतने ही अधिक रास्ते खोज लेते हैं। ताजा मामला एलडीए जोन 7 के अधिशासी अभियंता का है। जिन्होंने लखनऊ की नक्खास अमीनाबाद रोड पर नेहरु क्रॉस के पास रकाबगंज में अवैध रूप से निर्मित चुन्नीलाल शौपिंग काम्प्लेक्स के अवैध निर्माण को पूर्व से निर्मित और अध्यासित बताया है और कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इस अवैध रूप से निर्मित इमारत को सील अथवा ध्वस्त किये जाने से खुलेआम मना कर दिया है l

दरअसल, लखनऊ स्थित समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर अवैध रूप से निर्मित चुन्नीलाल शौपिंग काम्प्लेक्स को सील करने और अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अनुरोध किया था। बकौल उर्वशी यह कामार्शिअल निर्माण नेशनल बिल्डिंग कोड तथा आदर्श भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 में निहित मानकों के प्रतिकूल है और स्वीकृत मानचित्र के अनुसार नहीं कराया गया है। उर्वशी बताती हैं कि जब उनको अपने सूत्रों से ज्ञात हुआ कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के जोन 7 के अधिशासी अभियंता ने अवैध निर्माणकर्ता से घूस खा ली और चुन्नीलाल काम्प्लेक्स की सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के स्थान पर निर्माण को पुराना बताते हुए मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर दूसरी शिकायत दर्ज कराकर भ्रष्ट अधिशासी अभियंता और अवैध निर्माण दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने के मांग दोबारा उठा दी। उर्वशी कहती है कि एलडीए ने जांच फिर से उसी अधिशासी अभियंता को दे दी। जिसकी शिकायत की गई थी और इस बार अधिशासी अभियंता ने एक कदम आगे जाते हुए अवैध निर्माण को पूर्व से निर्मित और अध्यासित बताया और कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए इस अवैध रूप से निर्मित इमारत को सील अथवा ध्वस्त किये जाने से खुलेआम मना कर दिया।

अब उर्वशी ने इस मामले की शिकायत सीधे सूबे के मुखिया से की है। अधिशासी अभियंता के कृत्य को भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा बताते हुए उर्वशी कहती हैं कि ऐसा कोई नियम नहीं बना है जो कानून व्यवस्था के नाम पर किसी अवैधता को बैध बना दे। उर्वशी ने सीएम को लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी की आख्या भी भेजी है जिसके अनुसार चुन्नीलाल काम्प्लेक्स में कोई भी अग्निशमन व्यवस्था स्थापित नहीं है और यह काम्प्लेक्स कभी भी लाक्षागृह बन सकता है। बकौल उर्वशी अवैध रूप से बना चुन्नीलाल काम्प्लेक्स बिना अग्निशमन मानक चलाया जा रहा है जो ढांचागत और अग्निशमन मानकों के अनुसार आम जन के लिए नितांत असुरक्षित है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी घूस खाकर मस्त हैं।

उर्वशी ने बताया कि उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में दखल देकर ढांचागत और अग्निशमन सुरक्षा की दृष्टि से नितांत असुरक्षित चुन्नीलाल काम्प्लेक्स को तत्काल बंद करायें और ढांचागत एवं अग्निशमन सुरक्षा मानकों के अनुसार पूरी होने पर ही चलने दें ताकि इस काम्प्लेक्स में कोई अनहोनी घटना/दुर्घटना न होने पाए। उर्वशी ने सीएम से इस मामले के जिम्मेदार लोकसेवकों को दण्डित करने की भी मांग की है। उर्वशी ने अपनी शिकायत की प्रति सूबे के राज्यपाल और मुख्यसचिव के साथ साथ एलडीए और पुलिस के उच्चधिकारियों को भी भेजी है। उर्वशी को उम्मीद है कि अवैध निर्माणों पर सख्त सीएम योगी इस मामले में भी एक्शन जरूर लेंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपे।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

राष्ट्रपति समेत भाजपा के संसदीय दल से मिले CM योगी!

Divyang Dixit
8 years ago

Exclusive: 3 पेज के लेटर बम ने मचाया हड़कंप, सीनियर IAS पर गंभीर आरोप!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version