उत्तर प्रदेश की योगी सरकार घोटालेबाजों, भू माफियाओं ,खनन माफियों और अवैध निर्माण करने वालों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है. जिसके बाद LDA भी अब अवैध निर्माण करने वालों को बक्शनें के मूड में दिखाई नही दे रहा. इसी के चलते बुधवार 24 मई को एलडीए ने राजधानी लखनऊ के सबसे वीआईपी इलाके कहे जाने वाले गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम चौराहे पर किये गए अवैध निर्माण को लेकर कड़ी कारवाही की है. जिसके तहत अवैध रूप से बनाई गई सभी दुकानों को तोडा गया.
#लखनऊ : गोमती नगर के पत्रकार पुरम चौराहों के पास अवैध निर्माण पर LDA ने चलाया बुलडोजर, घर के अंदर बनी दुकानों को थमाया नोटिस! @UPGovt pic.twitter.com/jp7TB3NOjr
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 24, 2017
घर के अंदर बनी दुकानों को थमाया गया नोटिस-
- राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित पत्रकारपुरम चौराहे पर आज अवैध निर्माण को लेकर LDA ने कड़ी करवाई की.
- जिसके तहत LDA ने पत्रकारपुरम चौराहे पर अवैध निर्माण की गई इमारतों पर बुलडोजर चलवाया.
- साथ ही सड़क पर बने वो मकान जिसमें दुकानों का निर्माण कर उसे चलाया जा रहा था.
- इन दुकानों को भी बुलडोजर चलवा कर तोड़ा गया.
#लखनऊ : गोमती नगर के पत्रकार पुरम चौराहों के पास अवैध निर्माण पर LDA ने चलाया बुलडोजर! @UPGovt @kpmaurya1 pic.twitter.com/A5XMUyaPCV
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 24, 2017
- LDA द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ उठाये गए इस कदम को देंखने के लिए सेंकडों की भीड़ इकठ्ठा मौके पर इकठ्ठा हो गई.
- इस दौरान अवैध रूप से निर्माण कर के चली जा रही इन दुकानों से कोमार्सियाल टैक्स भी वसूला गया.
- गौरतलब हो की कई दुकानें घर के अन्दर भी चलैजा रही थीं.
- जिसके बाद घर के अंदर बनी दुकानों को भी नोटिस थमाया गया.
ये भी पढ़ें :सहारनपुर के नए डीएम प्रमोद कुमार पांडेय और एसएसपी बबलू कुमार बनाये गए!