समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी मजहर अली खान उर्फ बुक्कल नवाब की मुश्किलें भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद भी कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एलडीए ने उसके और उनके परिवार के अवैध निर्माण को जल्द ही ढहाए जाने के लिए नोटिस भेजा है। (LDA sent notice)
यूपी में 51 फ़ीसदी गर्भवती महिलाओं में खून की कमी
- LDA ने इसके लिये बुक्कल नवाब को 22 अगस्त से 22 सितंबर (30 दिन) के अंदर अवैध निर्माण गिराने के लिए रिमांइडर जारी किया है।
- अब बुक्कल नवाब की मुश्किलें बढ़ गईं हैं, उन्हें 30 दिन के भीतर अवैध निर्माण खुद गिराने को लेकर सफाई देने को कहा गया है।
- देखने वाली बात ये होगी कि क्या बुक्कल नवाब सफाई देंगे या अपना अवैध निर्माण खुद गिरवायेंगे?
कानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी
लखनऊ में अवैध निर्माण पर एलडीए सख्त
- मजहर अली उर्फ बुक्कल नवाब के नाम पर A-1 खसरा संख्या 397 और 398 दौलतगंज हुसैनाबाद और उनकी पत्नी मजहबीन आरा खसरा संख्या 397 व 398 गेंदखाना, हुसैनाबाद में अवैध तरीके से निर्माण कराए थे। (LDA sent notice)
- बेटे फैसल ने भी अवैध निर्माण कराया।
- कमिश्नर अनिल गर्ग ने बुक्कल नवाब की तरफ से सिंगल होम मैप पर अपार्टमेंट के निर्माण को गलत मानते हुए उन्हें ये निर्माण खुद तोड़ने का आदेश जारी किया था।
- 22 अगस्त से 22 सितंबर के बीच एक महीने का वक्त भी मिला था।
- रिमांइडर पर जवाब के बाद एलडीए का प्रवर्तन दस्ते को तारीख तय करके तीनों अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई करेगा।
वीडियो: हापुड़ में सड़क हादसा, दो की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल
- 12 मई को एलडीए के अधिकारी धनंजय शुक्ला ने बुक्कल नवाब उनकी पत्नी महजबीन आरा और पार्षद बेटे फैसल नवाब के अवैध निर्माण को गिराने का आदेश दिया था।
- इसके बाद बुक्कल नवाब कमिश्नर के यहां अपील की, लेकिन उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिली।
- बता दें कि बुकक्ल नवाब ने अभी पिछले दिनों सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा लेकिन उन्हें राहत मिलती नहीं दिखाई नहीं दे रही है। (LDA sent notice)
यूपी STF ने 25 हजार रूपये के इनामी कुख्यात बदमाश संजय उर्फ पकौड़ी को किया गिरफ्तार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें