पिछले सोमवार से शुरू हुए एलडीए के अवैध निर्माण (illegal construction) ढ़हाने के अभियान के तहत बुधवार को आशियाना इलाके में एलडीए की टीम बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ढ़हायेगी।
- कार्रवाई को व्यवस्थित करने के लिए एलडीए ने विशेष कार्ययोजना तैयार की है।
- इसके अन्तर्गत अब एक महीने तक अवैध निर्माण पर थानेवार ध्वस्तीकरण अभियान चलेगा।
- विहित प्राधिकारी द्वारा जिन अवैध निर्माण के खिलाफ आदेश पारित किए जा चुके हैं, उन्हें थानावार सूचीबद्ध करते हुए डे टू डे अभियान चलेगा।
ये भी पढ़ें- गोमतीनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ चला एलडीए का बुलडोजर।
कार्रवाई की तिथियां निर्धारित
- एलडीए सचिव जयशंकर दुबे ने राजधानी के सभी थानावार कार्रवाई की तिथियां निर्धारित की गई है।
- जिस तारीख को जिस थाने के अन्तर्गत अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई होनी होगी, उससे पहले एलडीए के अधिशासी अभियंता उस क्षेत्र के पूर्व में विहित प्राधिकारी द्वारा पारित ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में कार्रवाई कराना सुनिश्चित कराएंगे।
- सचिव ने एक महीने की तिथियां निर्धारित करते हुए प्रवर्तन दस्ते द्वारा अभियान चलाने के लिए जरूरी पुलिस बल व अन्य व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें- KGMU गैंगरेप: ‘आप’ ने फूंका कुलपति का पुतला!
यह हैं निर्धारित थानेवार तिथियां
- आशियाना- 14 जून
- ठाकुरगंज- 15 जून
- अलीगंज- 16 जून
- चिनहट- 17 जून
- नाका- 19 जून
- गोमतीनगर- 20 जून
- कृष्णानगर- 22 जून
- पारा- 23 जून
- हसनगंज- 24 जून
- गुडंबा- 27 जून
- वजीरगंज- 28 जून
ये भी पढ़ें- केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लिफ्टमैन ने महिला से किया गैंगरेप!
- गोमतीनगर- 29 जून
- चौक- 1 जुलाई
- हसनगंज- 2 जुलाई
- गाजीपुर- 4 जुलाई
- हुसैनगंज- 5 जुलाई
- गोमतीनगर- 6 जुलाई
- पीजीआइ- 7 जुलाई
- कृष्णानगर- 10 जुलाई
- अलीगंज- 11 जुलाई
- गुडंबा- 12 जुलाई
- कैसरबाग- 13 जुलाई (illegal construction).
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 3 हत्या: कार में मिली किशोरी की लाश, रेप की आशंका!