Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ में 12 अवैध निर्माणों पर लटकी एलडीए की तलवार

LDA to demolished 12 illegal building constructions in Lucknow

LDA to demolished 12 illegal building constructions in Lucknow

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की विहित प्राधिकारी कोर्ट ने पिछले मंगलवार को सिस गोमती क्षेत्र में 12 अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश दिए। यह निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति कराए किए जा रहे हैं। इन अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए LDA ने एक निश्चित समय दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या एलडीए इन अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर पायेगा या नहीं। बताया जा रहा है कि इन अवैध निर्माणों में एक निर्माण ऐसा है कि इसमें एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल भी संचालित है।

अवैध निर्माण तोड़ने में आने वाला खर्च भी वसूलेगा एलडीए

गौरतलब है कि अवैध निर्माणों को तोड़ने का आदेश देते हुए वित्त अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि भवन स्वामी 25 दिन में स्वयं अवैध निर्माण तोड़ दे। ऐसा न करने पर एलडीए कार्यवाही करेगा। इसके एवज में एलडीए भवन स्वामी से अवैध निर्माण तोड़ने में आने वाला खर्चा भी वसूल करेगा।

अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश ठंडे बस्ते में पड़े

एलडीए में अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश तो लगातार हो रहे हैं। लेकिन इनके अनुपालन कभी सुनिश्चित नहीं किए जाते हैं। यही वजह है कि अवैध निर्माण तोड़ने के लिए आदेशों की संख्या हजारों में एलडीए के पास लंबित है। अब जरूरत है कि जितने आदेश नए हों उतने आदेश पर अनुपालन भी हो। हर महीने करीब 200 नए आदेश एलडीए से हो रहे हैं, वही तोड़ने की कार्यवाही 1% भी नहीं है।

इन अवैध निर्माणों पर होगी कार्रवाई

➡अरुण कुमार और राम मेहता का एच-17 साउथ सिटी में अवैध निर्माण।
➡नीलम पांडेय का एस-527 संस्कृति उद्यान-2 साउथ सिटी में अवैध निर्माण।
➡पीके तिवारी का बी-55 साउथ सिटी में अवैध निर्माण।
➡सतीश चंद्र गांगुली का 63 जरियन टोला विद्यांत रोड में अवैध निर्माण।
➡रघुवंश मणि रस्तोगी का ई-1/60 ट्रांसपोर्ट नगर-2 में अवैध निर्माण।
➡देविना टकरू का 12 ए/1 माल एवेन्यू में अवैध निर्माण।
➡अमरजीत कौर का 2/26 रश्मि खंड शारदा नगर में अवैध निर्माण।
➡वीरपाल सिंह का 561/53 के सामने सिंधु नगर कृष्णा नगर में अवैध निर्माण।
➡पुष्पा पांडेय का 1/76 रूचि खंड शारदा नगर में अवैध निर्माण।
➡राजेश अग्रवाल का नवाज खेड़ा ऐशबाग रोड में अवैध निर्माण।
➡हिमांशु बोस का 289/73 मोती नगर नाका में अवैध निर्माण।
➡इंद्रपाल सिंह का पारा में अवैध निर्माण।

ये भी पढ़ें- ठाकुरगंज में लगी भीषण आग, 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक

ये भी पढ़ें- चित्रकूट: खड़े ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार वैन, 5 लोगों की मौत 4 घायल

ये भी पढ़ें- यूपी में एनकाउंटर: ताबड़तोड़ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी श्रवण चौधरी ढेर

ये भी पढ़ें- सीतापुर में डबल मर्डर: पति ने कर दी पत्नी और बेटी की बांके से काटकर हत्या

Related posts

साक्षी महराज और नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित पांच के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Sudhir Kumar
6 years ago

नए यमुना पुल से युवती ने लगाई यमुना नदी में छलांग

Short News
7 years ago

खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा युवक आया एचटी लाइन की चपेट में, युवक की जलकर मौत, हरदोई स्टेशन के माल गोदाम पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर चढ़ा था युवक, पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंची, कौन था और क्यों चढ़ा युवक, रेलवे की लापरवाही आई सामने।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version