लखनऊ विकास प्राधिकरण में अब बाबुओं की कामचोरी नहीं चलेगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह ने बीते दो माह में उनके कार्यों का विवरण मांगा है। साथ ही उन्हें यह भी बताना होगा कि आगामी दो माह में उनकी क्या योजनाएं हैं। यह रिपोर्ट संपत्ति विभाग के बाबुओं से मांगी गई है। इस संबंध में आगामी चार तारीख को वीसी बाबुओं के साथ एक बैठक भी करेंगे।
ये भी पढ़ें :एलडीए की इन संपत्तियों पर लगेगा 18 प्रतिशत जीएसटी
तैयारियों पर भी मांगा जाएगा जवाब
- दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण में कार्य संस्कृति में बदलाव आ रहा है।
- एलडीए उपाध्यक्ष के प्रयासों से यह संभव हो रहा है।
- इसी कड़ी में एलडीए के संपत्ति विभाग में अब बाबुओं की मनमानी पर लगाम लगेगी।
- यहाँ तैनात सभी बाबुओं से उनके द्वारा बीते दो माह में किये गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
- इस दौरान के रजिस्ट्रियां, दाखिल-खारिज, विवादों का समाधान, कोर्ट केस के मामलों में प्रगति रिपोर्ट आदि शामिल होगा।
ये भी पढ़ें :विजिलेंस ने एलडीए से मांगी ओझा की पत्रावलियां
- इसके अलावा, उन्हें आगामी दो माह के अपने प्लान को भी वीसी के समक्ष रखना होगा।
- इस संबंध में सभी बाबुओं की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
- सभी बाबू अपने से संबंधित मामलों में नोटिस आदि जारी करने संबंधी अपनी ड्यूटी कर निभा रहे हैं।
- वहीं, कुछ बाबू बैठक को लेकर पसीने-पसीने हैं। चार तारीख वीसी के साथ उनकी बैठक होगी।
- बताया जा रहा है कि इस दौरान उनसे रिपोर्ट भी मांगी जाएगी कि आगामी दो माह में वह क्या करेंगे।
ये भी पढ़ें :नगर निगम के इस तालाब पर एलडीए करा रहा अवैध निर्माण!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें