Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जानिये कासगंज में हुई हिंसा पर क्या बोले एडीजी

प्रदेश के कासगंज में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर शुक्रवार को निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान हुई एक झड़प ने हिंसक रुप ले लिया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार के मुताबिक इस घटना के बाद करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है और कासगंज में क़र्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस के हवाले आई रिपोर्टों के मुताबिक हिंसा में एक युवक की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।

मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसते हुए मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कप्तान को जमकर फटकार लगायी। पुलिस की इस कार्रवाई से एडीजी आनंद कुमार खुश नहीं है। आईजी क्राइम और आईजी एलओ को तलब कर  खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। डीजीपी ओपी सिंह के साथ मुलाकात कर मामले की रणनीति तय की है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ मेट्रो: टीबीएम गंगा भी हजरतगंज पहुंची!

इसी दौरान कासगंज हिंसा मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि शांतिव्यवस्था के लिए पूरा कोशिश किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो मै भी मौके पर जाने के लिए तैयारा हूं। लापरवाहियों पर कार्रवाई की जाएगी।

कासगंज हिंसा पर बोले ADG LO- किसी शरारती तत्व ने दोबारा हिंसा फैलाने की कोशिश की है, शांति व्यवस्था बहाल करने में टीम जुटी हुई है।

आगे पढ़ें सीएम योगी के क्या कहा…

कासगंज में फिर बिगड़े हालत, मथुरा-बरेली हाइवे पर आगजनी तोड़फोड़

प्रदेश के कासगंज जिला में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के दौरान हिंसा में चंदन अभिषेक पुत्र सुशील गुप्ता निवासी साहब वाला पेच की हत्या के मामले में शनिवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। परिजन पहले तो अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच जब स्थानीय सांसद ने सीएम योगी से परिजनों की बात करवाई इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें : संसाधनों के अभाव में भी काम कर रही है साइबर क्राइम सेल!

वहीं फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज अलीगढ़ में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी संवेदना परिवार के साथ है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

Related posts

पीएम मोदी की आओ साइकिल चलायें योजना का हुआ शुभारम्भ, मानव संसाधन केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी, सैकड़ो की संख्या में स्कूली छात्र- छात्राओं ओर स्थानीय लोगों ने चलाई साइकिल, बागपत के दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर दौड़ी एक दिन साइकिले।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगते ही सक्रिय हुई लखनऊ पुलिस

UPORG DESK 1
6 years ago

भदोही- बिजली चोरी रोकने गए विद्युत विभाग के एसएसओ के साथ कई लोगों ने मिलकर जमकर मारपीट

Desk
3 years ago
Exit mobile version