आज एक अहम प्रस्ताव में कानपुर के चमचा टेनरियों को शिफ्ट करने को लेकर मुहर लग गई. ये फैसला मुख्य सचिव की बैठक के बाद लिया गया. इस बैठक में ही प्रस्ताव को लेकर मुहर लगी थी.
500 चमड़ा टेनरियों के लिए 700 एकड़ जमीन अधिग्रहित करेगा यूपीएसआईडीसी
- मुख्य सचिव की बैठक में एक अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है.
- चमड़ा टेनरियां कानपुर के जाजमऊ से रमईपुर शिफ्ट होगी.
- यह अहम फैसला मुख्य सचिव की बैठक के बाद लिया गया है
- 500 चमड़ा टेनरियों के लिए 700 एकड़ जमीन अधिग्रहित करेगा यूपीएसआईडीसी.
- शिफ्टिंग की सूचना के बाद टेनरी संचालक लामबंद हो गए हैं.
- मीटिंग के लिए जल्दी ही मालिकों का एक दल दिल्ली रवाना होगा.
- दिल्ली में पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से यह दल मुलाकात करेगा.
- 20 सदस्यीय दल इस मामले पर सीएम योगी से भी मुलाकात करेगा.
- इस फैसले के बाद चमड़ा टेनरियों के मालिक ने पीएम सीएम से मिलने का फैसला किया है.
देखें तस्वीरें: 5 KD में कैलाश मानसरोवर यात्रा अनुदान कार्यक्रम!
खुद को सीएमओ बताकर करोड़ों ठगने वाला गिरफ्तार!
रॉबर्ट वाड्रा का VIP स्टेटस देखकर ही मिली थी कॉलोनी बनाने की इजाजत!
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, लाखों किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद!
सुषमा स्वराज ने की मदद, पाकिस्तान से इलाज के लिए भारत पहुंचे रोहान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें