Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बीकेटी तहसील के दबंग लेखपाल ने अधिवक्ता को जातिसूचक गालियां देकर की अभद्रता

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील में एक दबंग लेखपाल ने अधिवक्ता से अभद्रता की। दबंग लेखपाल के हौसले इतने बुलंद थे कि जब अधिवक्ता ने विरोध किया तो उसने अधिवक्ता को जातिसूचक गालियां देते हुए थप्पड़ मारने तक की नसीहत दे डाली। इतना ही नहीं वसीयत की पत्रावली दिखाने के लिए भी दबंग लेखपाल ने पैसो की मांग की। इस घटना के विरोध में तहसील के वकील एकजुट हुए और उन्होंने आरोपी लेखपाल के खिलाफ तहसील परिसर के बाहर धरना देकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, घटना बीकेटी तहसील की है। यहां बसंत लाल रावत पुत्र मनोहर लाल रावत निवासी ग्राम उतरना तहसील बीकेटी में अधिवक्ता हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि मंगलवार को वह लेखपाल संघ के अध्यक्ष और बीकेटी तहसील के लेखपाल सम्पूर्णानंद के पास एक वसीयत की फाइल को देखने के लिए गए थे। आरोप है कि इस दौरान लेखपाल ने उनसे 10 हजार रुपये पत्रावली दिखाने के एवज में मांगे। मना करने पर वह भड़क गया और अधिवक्ता से अभद्रता करने लगा।विरोध करने पर मारपीट पर आमदा हो गया। इतना ही नहीं दबंग लेखपाल ने वकील को जातिसूचक गालियां देते हुए थप्पड़ मारने की बात तक कह डाली।

घटना से आहत साथी अधिवक्ताओं ने आरोपी लेखपाल पर कार्रवाई की मांग लो लेकर धरना दिया। अधिवक्ताओं ने बताया कि इस लेखपाल का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले भी इस दबंग ने तहसील के एक कर्मचारी से मारपीट की थी। अधिवक्ता ने स्थानीय थाना बेटी पर प्रार्थना पत्र दिया है। बुधवार को तहसील के भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम बख्शी का तालाब पल्लवी मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्तागणों ने लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें निलंबित करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

इनपुट – ज्ञानेंद्र

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

ग़ाज़ियाबाद-छत पर लगे जनरेटर में लगी भीषण आग

kumar Rahul
7 years ago

वाराणसी : 11 कुंटल प्रसाद के साथ बाबा विश्वनाथ को लगाया गया 56 प्रकार का भोग

Desk
3 years ago

यूपी सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों के किये तबादले!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version