मथुरा- थाना बरसाना क्षेत्र के सीह गांव में तेंदुए दिखाई देने से लोगों में दहशत है।
जंगल में घूमते तेंदुए का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस और वन विभाग टीम ने गांव में डेरा डालकर तलाश शुरू कर दी है ।
शनिवार को सीह गांव के जंगल में ग्रामीणों ने तेंदुए को विचरण करते देखा तो हड़कंप मच गया। दहशत में आए लोग घरों में छिप गए। इसकी सूचना वन विभाग और थाना पुलिस को दी। आनन-फानन में वन विभाग की टीम वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में वहां पहुंची और ग्रामीणों से वायरल वीडियो की जानकारी जुटाकर जंगल में तेंदुए की खोजबीन में जुट गई।
क्षेत्राधिकारी गोवर्धन मनोज कुमार ने बताया कि सीह गांव के जंगल में तेंदुआ विचरण करते देखे जाने की सूचना मिली है। तेंदुए के विचरण करते वीडियो भी वायरल हुआ है। टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। तलाश की जा रही है।
Report – Jay
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें