मोहनलालगंज के ज्योति नगर में शिविर लगाकर कुष्ठ रोगियों का इलाज किया गया।
डॉ. विवेक सप्ताह में दो दिन शिविर लगाकर सैकड़ों मरीजों का इलाज कराते हैं।डॉ. विवेक के
शिविर में आने वाले ज्यादातर मरीज यहं से ठीक होकर जाते हैं।शिविर में आने वाले मरीजों ने बताया कि शिविर में इलाज के साथ ही उन्हें दवाएं भी निशुल्क दी जाती है।
ये भी पढ़ें : हंगामा करने वाले परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज!
दवाएं भी हैं मुफ्त
- मोहनलालगंज के फुलवरिया के ज्योतिनगर परिसर में कुष्ठ रोगियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
- आपको बता दें की यहाँ पर सप्ताह में दो दिन डॉ. विवेक शिविर लगते हैं।
- सप्ताह के सोमवार व गुरूवार को कुष्ठ रोगियों के लगने वाले शिविर मे निगोहां के सैकड़ों मरीज आते हैं।
- निगोहा की राजरानी, सुखदेव ने बताया कि इस शिविर में कुष्ठ का इलाज कराया है हमने।
- जहां पर डाक्टर विवेक ने बिना किसी छूआछात के हमे देखा और दवाइंया भी उपलब्ध करायी।
- जिससे उनका रोग लगभग ठीक हो गया।
ये भी पढ़ें : 200 रुपए में माह भर सुधारें सेहत, पार्कों का टिकट महंगा!
- जो लोग देखकर उनसे दूर भागते थे अब उनके पास आकर बैठते हैं।
- जिससे उनकी नयी जिन्दगी की शुरूआत हो सकी।
- डॉ. विवेक ने बताया कि पिछले कई दशक से वो यहां आकर गरीब असहायों का इलाज कर रहे है।
- कुष्ठ रोगियो के इलाज और इनकी मदद के इस मिशन को अभी और आगे ले जाना है।
- सप्ताह में सोमवार और गुरूवार के दिन कही का भी कुष्ठ व चर्म रोग का मरीज आकर यहाँ दिखा सकता है।
- इलाज के साथ ही सभी मरीजों को दवाएं भी बिलकुल निशुल्क डी जाती हैं।
ये भी पढ़ें :लोहिया ट्रस्ट से 4 करीबीयों को निकाले जाने पर अखिलेश यादव ने दिया ‘बड़ा बयान’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें