मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का कस्टमर केयर में बड़ी अनियमितता सामने आयी है। यहां आए दिन कोई ना कोई प्रकरण फजीहत का कारण बन जाता है। कुछ समय पहले यहां काम कर रही लड़कियों द्वारा सीएम अखिलेश यादव को गलत जानकारी देने के मामले ने तूल पकड़ा था। अब कस्टमर केयर में काम कर रही लड़कियों ने ठेकेदार की सह पर उपखंड अधिकारी को हड़क दिखा दी।
- बताया जा रहा है कि उपखंड अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कस्टमर केयर पर फोन करके कर्मचारियों की जानकारी मांगी थी।
- उन्होंने आने वाले कर्मियों की सूची और टाइमिंग ऑफिस के फोन पर मांग ली।
- अधिकारी की यह बात लड़कियों को इतना नागवार गुजरी की, उन्होने अधिकारी को हड़का दिया।
- फोन पर बात कर रही लड़की ने कहा कि तुम होते कौन हो जानकारी लेने वाले?
- लड़की ने बेअदबी के कहा, फोन रख आज के बाद फोन मत करना।
- इस घटना से आहत उपखंड अधिकारी ने खुद को यहां से हटाये जाने की मांग की है।
- उन्होने कहा कि मुझे यहां से हटा दिया जाए, यहां पूरी तरह से अनिमियतता बरकरार है।
- हलांकि विवाद गहराने पर वरिष्ठ अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को निकाल दिया है।
बकाएदारों से वसूली के नाम पर लाखों का चूना लगा रहा बिजली विभाग
सीएम को दी थी गलत जानकारीः
- बता दें, यह मध्यांचल का वही कस्टमर केयर है, जहां लड़कियों ने सीएम को गलत जानकरी दी थी।
- इससे पहले जब सीएम अखिलेश यादव ने भी मध्यांचल कस्टमर केयर पर फोन कर सूचना मांगी थी।
- यहां मौजूद महिला कर्मचारियों ने उन्हें गलत सूचनाएं प्रेषित की।
- कॉल पर मौजूद लड़की ने सीएम से यहां तक कह दिया था कुछ समय बाद जानकारी मिलेगी।
- इस घटना के बाद प्रमुख सचिव ऊर्जा और मध्यांचल एमडी ने यहां दौरा कर अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
- लेकिन लगता है मध्यांचल में तैनात इन कर्मियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वह सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं।
पहले विद्या बालन अब यह कलाकार करेगा सरकार की योजना का प्रचार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें