सूबे में बिजली संकट के बीच त्योहारों को देखते हुए विभाग अब बिजली की सप्लाई बढ़ाने की तैयारी में है. लेसा ने बिजली संकट से निपटने के लिये तैयारी की है.
दिवाली को देखते हुए बिजली के इंतजाम:
- दीपावली में बिजली संकट से निपटने के लिये लेसा ने तैयारी की है.
- पॉचसौ मेगावाट अतिरिक्त बिजली इंतजाम करने में लेसा जुट गया है.
- आम दिनों में 1000 हजार मेगावॉट से 1200 मेगावॉट की खपत होती है
- जबकि दीपावली में बढ कर 1500 मेगावॉट बिजली खर्च होने का अनुमान है.
- पिछली दीपावली में पॉच सौ मेगावॉट अतरिक्त बिजली की जरूरत पड़ी थी
- 16 अक्टूबर तक सभी सबस्टेशन ट्रांसमिशन लाईन के मरम्मती कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
- दीपावली के मद्दे नजर सभी शटडाउन बंद रहेगे.
- लेसा दिवाली में बिजली की कमी को पूरा करने की कोशिश में जुटा है.
- बहरहाल, बिजली की किल्लत से जूझ रहे लोगों को कितनी बिजली मिल पायेगी ये देखने वाली बात होगी.
- हाल ही में एक रिपोर्ट के आधार पर यूपी में बिजली संकट की बात सामने आई थी.
- जबकि सरकार का कहना है कि बिजली की कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है.
- बिजली चोरी रोकते हुए अधिक से अधिक बिजली लोगों को मिले, इसपर कार्य किया जा रहा है.