Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कोर्ट के आदेश के बाद अब लेसा बजायेगा लाउडस्पीकर

shrikant sharma meeting with officials of electricity department in aligarh

अमीनाबाद, चौक व ठाकुरगंज में बकाया वसूली के लिए लेसा ने नया तरीका अपनाया है। विभाग बकाएदारों की लिस्ट के साथ इलाके में लाउस्पीकर बजाकर ढिंढोरा पिटेगा, जिससे सार्वजनिक तौर पर नाम आने के बाद लोग बदनामी से बचने के लिए अपना बकाया जमा कर दे। उसके बाद भी पैसा नहीं आया तो धारा-तीन और पांच के तहत कुर्की के माध्यम से पैसे की वसूली होगी।

अधिकारियों ने बताया कि अभी 12 से ज्यादा लोगों की सूची तैयार की गई है, जिनसे बकाया वसूलना है। इलाके में मुनादी के माध्यम से इन लोगों को पैसा वसूलने की तैयारी है। उसके बाद भी पैसा नहीं आया तो धारा-तीन के तहत नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया जाएगा। उसके बाद जिला प्रशासन के माध्यम से वसूली होगी। इसमें जिलाधिकारी 10 प्रतिशत अतरिक्त चार्ज वसूल करते है। लेसा के आंकड़ों के अनुसार सिस-गोमती में ठाकुरगंज, चौक, अमीनाबाद, अपट्रान, रेजीडेंसी, हुसैनगंज, ऐशबाग, राजाजीपुरम, राजभवन, आशियाना, कानपुर रोड समेत कई इलाकों को मिलाकर करीब 43 हजार उपभोक्ता ऐसे है, जिनपर 20 हजार रुपये से ज्यादा का बकाया है। उसके अलावा 50 हजार रुपये से ज्यादा के बकाएदारों की संख्या करीब 25 हजार से ज्यादा है। इनसे करीब बीस करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली करनी है।

Related posts

डीएम एसपी की मौजूदगी में हुआ थाना समाधान दिवस

Desk
2 years ago

सीतापुर पुलिस का वीडियो आया सामने, घूस मांगते दिखे कोतवाली के दीवान, लहरपुर कोतवाली में तैनाती के दौरान घूस मांग रहा था ये दीवान, एफीडेविट के साथ मांगी 1 हज़ार रुपये घूस, लहरपुर कोतवाली में हो रही जमकर अवैध वसूली, लहरपुर कोतवाली प्रभारी ने कहा 27 जनवरी को इस दीवान की हो गयी 100 डायल में पोस्टिंग, लहरपुर कोतवाली में होती रही अवैध वसूली.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 मार्च को गोरखपुर में, लोकसभा उपचुनाव में करेंगे चुनाव प्रचार, कैम्पियरगंज, पिपराइच, ग्रामीण और सहजनां विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति करेंगी चुनाव प्रचार, 9 मार्च को गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में जनसभाओं को संबोधित करेंगी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version