उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित चोलापुर में पिछले कुछ दिनों से दहशत का माहौल है। यह दहशत दरअसल चोलापुर के भोहर गांव में स्थित एक स्कूल में बनी हुयी है। इस स्कूल में पिछले कई दिनों से धमकी भरी चिट्ठियां आ रही है। इस धमकी भरी चिट्ठी में स्कूल की छात्राओं के साथ एक महिला टीचर और उसकी बेटी को किडनैप करने की बात कही गयी है।
- स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र, टीचर्स इस गुमनाम और धमकी भरी चिट्ठी से डरे हुए हैं।
कब से मिल रही हैं ये धमकी भरी चिट्ठियां?
- पांच सितम्बर को हुई इस धमकी भरी चिट्ठी की शुरुआत।
- पहली चिट्ठी 16 पेज की नीले पेन से लिखी गई थी।
- इन धमकी भरी चिट्ठियों का सिलसिला यही नहीं ख़त्म हुआ।
- स्कूल प्रशासन को इसके बाद लगातार दो और ऐसी ही धमकी भरी चिट्ठीयां मिली।
- स्कूल प्रशासन के मुताबिक 20 पेज वाली दूसरी चिट्ठी 6 सितंबर को मिली।
- 8 पेज वाली तीसरी चट्ठी 7 सितंबर को मिली।
- जिसके बाद मामले की शिकायत की गई।
- अब चिट्ठी की लिखावट की जाँच पुलिस कर रही है।
- स्कूल के प्रिंसिपल मंगला प्रसाद ने धमकी भरी चिट्ठी के मिलने के बाद से सभी अभिभावकों से सावधानी बरतने की अपील की।
- स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी अभिभावकों से कहा है कि वह अपने अपने बच्चों को स्वयं स्कूल लायें व अपने साथ ही वापस ले जायें।