इन्वेस्टर्स समिट के लिए राजधानी में प्रशासन अलर्ट पर है।

#UPInvestorsSummit2018 : विशिष्ट मेहमानों के लिए ही मिलेंगे लाइजनिंग अफसर

तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं रह जाए इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है।

21 और 22 फरवरी को गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सूबे का मेगा इवेंट होने जा रहा है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा देश और विदेश से काफी मेहमान आ रहे हैं।

अब तक प्रशासन को करीब 225 मेहमानों की सूची मिली है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि इवेंट से एक दिन पहले ही सूची फाइनल हो जाएगी। लगातार इसमें अपडेट हो रहा है।

चौबीस घंटे पहले ही हम फाइनल सूची बताने की स्थिति में होंगे। अब तक जो सूची आयी है उसके मुताबिक ही तैयारियां हो रही हैं।

अब तक प्रशासन ने करीब सौ ऐसे विशिष्ट राज्य अतिथि चिह्न्ति किए हैं, जिनके साथ लाइजनिंग अफसर लगाए जाएंगे।

इनमें राज्यों के सीएम, सांसद, मंत्री, बड़े उद्योगपति और विदेशों से आने वाले पीएम और उद्योगपतियों को लाइजनिंग अफसर दिए जाएंगे।

इसके अलावा प्रशासन ने संबंधित विभागों और निजी कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने स्तर से अतिथियों के लिए बंदोबस्त करें ताकि उनको किसी तरह की असुविधा नहीं हो।

विभागों से तलाशे जा रहे अधिकारी :

देशी और विदेशी मेहमानों के लिए स्मार्ट लाइजनिंग अफसरों की तलाश जारी है।

तमाम विभागों से ऐसे अधिकारी तलाशे जा रहे हैं, जो अंग्रेजी में बोलचाल में पारंगत हों और दिखने में भी आकर्षक हों।

प्रशासन करीब सौ अधिकारियों को तैयार कर रहा है।

एडीएम प्रोटोकाल अनिल कुमार के मुताबिक समिट के लिए विशेष अधिकारियों की सूची बनाई जा रही है जिनको लाइजनिंग अफसर बनाया जाएगा।’

अब तक प्रशासन को करीब 225 अतिथियों की सूची मिली,विभागों को अपने स्तर से ही इंतजाम करने के निर्देश

 

Videos:

UP Investors Summit 2018: छात्रों ने सजाया लखनऊ एयरपोर्ट

UP Investors Summit 2018: डिजिटल इंडिया से लेकर नारी सशक्तिकरण तक

UP Investors Summit 2018: पीएम मोदी के सपनों की तस्वीरें

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें