मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल बलवंत सिंह नेगी ने अपने 21 तारीख से दो दिवसीय दौरे के तहत शुक्रवार को महूू सैन्य स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महू स्थित इंफेंट्री स्कूल, मिलिट्री काॅलेज आॅफ टेलेकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग तथा आर्मी वार काॅलेज का दौरा किया। यहां ले. जनरल नेगी तीनों संस्थानोें के सेनानायकों से भी रूबरू हुए।
दौरे के दौरान की प्रशिक्षण की समीक्षा
- दौरे के दौरान ले. जनरल ने आर्मी वार काॅलेज में हाईयर कमांड कोर्स के अधिकारियों को संबोधित किया।
- इस दौरान उनको सैन्य अधिकारियों ने आॅपरेशनल, प्रशिक्षण एवं तीनों प्रमुख सैन्य संस्थानों के आॅपरेशनल, प्रशिक्षण सहित इनके प्रशासनिक कार्याें के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
- ले. जनरल ने पिछले एक साल के दौरान प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा की गई प्रगति पर संतोष जाहिर किया।
- आधुनिकतम प्रशिक्षण सुविधाओं सहित मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित आवासों, प्रशिक्षुओं के लिए गुणवत्तापरक जीवन शैली को बढ़ाने के लिए नई मेस सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा किये गये बेहतर प्रयासों की ले. नेगी ने प्रशसा की।
- उन्होंने समय के अनुकुल उच्च स्तर की आॅपरेशनल तैयारियों को बनाये रखने तथा कुशल दक्षता एवं उच्च स्तर के प्रशिक्षण को बनाये रखने के लिए सभी सैन्यधिकारियों की सराहना की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#administration aspects
#Army Commander
#Army War College
#Central Command
#establishment
#Lieutenant General BS Negi
#Mhow Military station
#Military College of Telecommunication Engineering
#premier training
#reviewed
#security infrastructure
#troop facilities
#visited Infantry School
#आर्मी वार काॅलेज
#इंफेंटी स्कूल
#दौरा
#प्रशिक्षण
#मध्य कमान सेनाध्यक्ष
#महू सैन्य स्टेशन
#मिलिट्री काॅलेज आॅफ टेलेकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
#ले. जनरल बलवंत सिंह नेगी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.