गोरखपुर के मेडिकल कालेज मे ऑक्सीजन कांड के दर्जनो मासूमो की जिंदगी लील ली थी और एक बार फिर बस्ती के जिला अस्पताल मे ऑक्सीजन की वजह से मासूमो के जीवन पर संकट खडा हो गया है.
- दरअसल पीआईसीयू के कर्मचारी वेतन का भुगतान न होने से इस कदर नाराज है कि वे आज भूख हड़ताल पर चले गये,.
- चिल्ड्रेन वार्ड का सारा काम ठप्प पड गया है.
- जैसे तैसे ऑक्सीजन की सप्लाई का जा रही है क्यो कि पीआईसीयू के टेक्निशियन काम नही कर रहे.
- कर्मचारियों का कहना है कि कई माह से उन्हे वेतन नही मिला.
- जिस वजह से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है.
- बिना वेतन दिये उनसे काम लिये जा रहा.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=1OUdqfF-oAA” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Life-of-children-under-danger-Employees-of-PICU-on-Hunger-strike-1.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
- बच्चो के वार्ड मे ऑक्सीजन सप्लाई का जिम्मा इन्ही कर्मियो का होता है.
- कई बार पत्र लिखने सहित सीएम योगी से मिलने के बाद भी कार्यवाही नही की जा रही है.
- कहा कि उन सभी टेक्निशियन को अनुबंध किया गया वेतन न देकर कम वेतन दिया जाता है.
- उनकी सरकार से मांग है कि पीआईसीयू कर्मचारियों के वेतन को जीएसटी मुक्त करें.
- इसके अलावा समय से समय वेतन नही दिया जा रहा जिससे जीवन यापन करने मे संकट पैदा हो गया है.
- लोग सीएमओ को कल ही हडताल की सूचना दे चुके है.
बस्ती से संवाददाता अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]