जालौन के कुठौन्द स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के जीवन की रक्षा के लिए जरुरी दवाओं को खुले में छोड़ दिया गया है। जिसकी सुध न तो अस्पताल के अधिकारियों को है और न ही यहाँ के कर्मचारियों को। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि खुले में रखीं ये दवाएं बंदरों के मनोरंजन का साधन बनी हुई हैं। जिससे बन्दर और उसके बच्चे दिन भर खेलते दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें :अब डॉक्टरों का हुआ तबादला तो होगी परेशानी!
खुले में पड़ी हैं दवाएं
- उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सजग है।
- वही दूसरी ओर जालौन के कुठौन्द स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की दवाओं से खिलवाड़ हो रहा है।
- जालौन के कुठौन्द स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जीवन रक्षक दवाओं को खुले में रख दिया गया है।
- ऐसे में बंदरों का झुण्ड इन दवाओं से दिन भर खेलता रहता है।
https://www.youtube.com/watch?v=CKf_cvXEN0w&feature=youtu.be
ये भी पढ़ें :लविवि : छात्रावास की बढ़ी हुई फीस वापस!
- एक तरफ जहाँ हॉस्पिटलों में दवाओं का अभाव है वही इस अस्पताल में दवाओं की बर्बादी हो रही है।
- कुठौन्द स्वास्थ्य केंद्र के पीछे जहाँ पुराने जर्जर स्ट्रेचर पड़ें हैं वही दवाओं के डिब्बे भी पड़ें हैं।
- जो की यहाँ पर बंद कर के रखे गए थे। सभी डिब्बे दवा और ग्लूकोस से भरे हुए थे।
- जो की लगातार बारिश के कारण कुछ गल गए हैं तो कुछ को बंदरों ने खेल खेल में फाड़ दिया है।
- जानकारी के बावजूद इन दवाओं की बर्बादी की चिंता न तो अधिकारियो को है और न ही कर्मचारियों को।
ये भी पढ़ें :जेवर गैंगरेप कांड के ‘अपराधी’ शिकंजे में!