विधुत विभाग का लाइन मैन दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मथुरा-
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के ग्रह जनपद में ही विद्युत विभाग के कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला आज आगरा की एंटी करप्शन टीम के द्वारा रिश्वतखोरी का सामने आया जिसमें एक बिजली विभाग का लाइन मैन 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम के द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया.
हम आपको बता दें एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक को एक लिखित शिकायत देवलोक कॉलोनी के रहने वाले मनपाल सिंह पुत्र गोपीचंद के द्वारा दी गई थी जिसमें एक जेई पर दस हजार रुपये लेने का आरोप लगाया गया. आरोपों के बारे में एंटी करप्शन टीम के द्वारा गोपनीय तौर पर जानकारी करने पर यह मामला सही पाया गया और करप्शन की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पैसे लेने के लिए जेई द्वारा भेजे गए लाइनमैन को रंगे हाथों दस हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है एंटी करप्शन निरीक्षक के द्वारा बताया गया कि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी किसी भी तरह की कोई भी रिश्वत अगर मांगता है तो उसके बारे में तत्काल उनके सीयूजी नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है.
Report – Jay