उत्तर प्रदेश नई सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से एक के बाद एक बड़े फैसले कर रहे हैं, उसने सूबे की महिलाओं को एक उम्मीद जगी है। इसी उम्मीद के बल पर प्रदेश में कई जगह महिलाओं के गुटों द्वारा शराब की दुकानों को बंद करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन के साथ तोड़फोड़ और आगजनी:
- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से कई चीजों पर प्रतिबन्ध लग चुका है।
- जिसके तहत पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह पर महिलाओं द्वारा शराब के ठेकों को बंद करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
- यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ नारों या प्रदर्शन तक सीमित नहीं है।
- बल्कि महिलाएं शराब के ठेकों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं।
- प्रदेशव्यापी इस प्रदर्शन में अब तक कई ठेकों को आग लगायी जा चुकी है।
कहाँ-कहाँ हुए प्रदर्शन:
- उत्तर प्रदेश में महिलाओं ने शराबमंदी की अपनी मांग को तेज कर दिया है।
- जिसके लिए सूबे में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है।
- बलिया में सदर कोतवाली के गौशाला रोड पर महिलाओं ने शराब के ठेके पर तोड़फोड़ और आगजनी की है।
- बागपत में भी महिलाओं ने शराब के ठेके पर महिलाओं ने विरोध में हंगामा किया।
- महिलाओं ने सेल्समैन की डंडों से जमकर पिटाई की।
- गौरतलब है कि, यहाँ पर शराब का ठेका आबादी के बीच बनाया गया है।
- वहीँ फर्रुखाबाद में देशी शराब के ठेके को बंद करने के लिए महिलाओं ने बेवर रोड पर जाम लगाया है।
- इसके साथ ही अम्बेडकरनगर में भी शराब की दुकान में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ किया।
- जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद है।
- मामला अकबरपुर कोतवाली के मिर्जापुर गांव का मामला है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#liquor ban protest
#liquor ban protest ongoing in uttar pradesh after yogi government take charge
#many villagers of uttar pradesh is protesting to ban liquor.
#protesting to ban liquor.
#villagers of uttar pradesh is protesting to ban liquor.
#yogi government take charge
#ठेकों पर तोड़फोड़-आगजनी की वारदातें
#तोड़फोड़-आगजनी की वारदातें
#योगी सरकार
#शराबबंदी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार