उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित हाई कोर्ट के परिसर में बम की सूचना से हड़कंप मच गया, जिसके बाद बम को कब्जे में लेकर उसकी जांच की जा रही है।
कोर्ट नंबर 55 के पास मिला बम:
- गुरुवार देर शाम इलाहाबाद हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर 55 के पास बम की सूचना दे हड़कंप की स्थिति बन गयी।
- हाई कोर्ट के चलते परिसर में बेहद सख्त पहरे को और बढ़ा दिया गया है।
- वहीँ बम निरोधक दस्ते ने बम को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।
- इलाहाबाद के डीएम ने कहा कि, मामले में केस दर्ज किया जा रहा है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे:
- कोर्ट में बम मिलने का यह पहला मामला नहीं है।
- इलाहाबाद में हाई कोर्ट के गेट नंबर 3 के पास टिफ़िन में बम की सूचना मिली।
- जिसके बाद आनन-फानन में आईजी, डीआईजी, एसएसपी समेत भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौके पर पहुँच गयी।
- बम की जानकारी मिलने पर कई जज भी मौके पर पहुंचे।
- गौरतलब है कि, अगस्त 2015 में कानपुर कचहरी में और 2014 में फैजाबाद कचहरी में विस्फोट हुआ था।