बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती एक तरफ जहां प्रदेश ही नहीं बल्कि गैर राज्यों में भी बसपा को वोट देने की अपील कर रहीं हैं। वह तो समय की बड़ी पाबंद हैं लेकिन उनके नेता और पदाधिकारी इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पुराने लखनऊ के अकबरी गेट पर हो रही जनसभा में पहुंचे बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी! pic.twitter.com/AJGY1XiIKI
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 6, 2017
जनसभा में नसीमुद्दीन की जान सभा में मायूस हुए लोग
- ताजा मामला राजधानी के चौक इलाके का है।
- यहां अकबरी गेट पर बसपा प्रत्याशी अरमान खान के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में बीएसपी के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सोमवार शाम करीब 5:30 बजे पहुंचना था।
लखनऊ: बसपा नेता अजीज खान जनसभा में जनता को कर रहें हैं संबोधित, नसीमुद्दीन सिद्दीकी नही है जनसभा में मौजूद! @BSP4India @BspUp2017 pic.twitter.com/WPAPPGvN5x
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 6, 2017
- लेकिन नसीमुद्दीन रात के 8:00 बजे तक जनसभा में नहीं पहुंचे।
- करीब ढ़ाई घंटे तक इलाकाई लोग लगातार टकटकी लगाए बैठे रहे।
लखनऊ: बसपा नेता अजीज खान जनसभा में जनता को कर रहें हैं संबोधित, नसीमुद्दीन सिद्दीकी नही है जनसभा में मौजूद! @BSP4India @BspUp2017 pic.twitter.com/0B0PmJQHnw
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 6, 2017
- जब क्षेत्रीय लोगों का भरोसा टूट गया तब वह धीरे धीरे वहां से खिसकने लगे।
- इससे जनता ही नहीं बल्कि प्रत्याशी भी आहत हो गया और वह मुंह लटका कर लोगों के सामने तरह-तरह के बहाने बनाता दिखा।
पुराने लखनऊ के अकबरी गेट पर हो रही जनसभा में पहुंचे बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी! pic.twitter.com/2LqKbpGFOr
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 6, 2017
- हालांकि जनसभा में बहुत भयंकर भीड़ थी लेकिन नसीमुद्दीन सिद्दीकी के देर तक न आने से सभी मायूस दिखे।
- हलाकि करीब 8:15 बजे जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी वहां पहुंचे तो सभी ने राहत की सांस ली।
बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की पुराने लखनऊ के अकबरी गेट पर जनसभा, अभी तक नही पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, 5:30 बजे था जनसभा होने का समय! pic.twitter.com/eopcDAzwEl
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 6, 2017
- उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
- इस दौरान उन्होंने उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।