Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Live: लोग बिजली के लिए तरसते थे, हमने बिजली दी-CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 2 दिवसीय दौरे पर है. आज सीएम योगी गोरखपुर में महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय एवं स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए है. 

सीएम योगी के संबोधन की मुख्य बातें:

-आज मैं यहां दो बहुत बड़े कार्यों की शुरुआत करने के लिए उपस्थित हुआ हूं

-जंगलकोड़िया के लोगों ने यहां के लिए स्टेडियम और डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे थे। यहां की कुश्ती बहुत प्रसिद्ध है और मुझे यहां आने का कई बार मौका मिला है। इसीलिए हम यहां पर स्टेडियम और डिग्री कॉलेज दोनों का शिलान्यास कर रहे हैं

-1957 से लेकर 2014 तक इस क्षेत्र के लोगों का पूज्य महंत अवैद्यनाथ जी महाराज से अटूट संबंध रहा है:

-बाबा साहब के नाम पर इंटर कॉलेज की स्थापना हुई.

-भाजपा की सरकार आने के बाद बहुत सारे परिवर्तन हुए है.

14 महीने में किये बदलाव:

-उत्तर प्रदेश में 14 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और आप सबने देखा होगा कि हर क्षेत्र में बदलाव आया है।

-जहां बिजली नहीं पहुंची थी, वहां बिजली पहुंचाई जा रही है.

-जहां सड़कें नहीं थीं, वहां सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

-जनता बुनियादी सुविधाओं से आच्छादित हो, इसके लिए हमारी सरकार काम कर ही है।

-उज्जवला योजना के तहत देश के 8 करोड़ परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन देने की कार्यवाही शुरू की है.

लाखों को दिए घर:

-पूरे देश में हर गरीब के पास सिर ढकने के लिए छत हो, इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए हम लोगों ने विगत वर्ष 8.85 लाख परिवारों को ग्रामीण क्षेत्र में और 3.60 लाख परिवारों को शहरी क्षेत्र में आवास उपलब्ध करवाए हैं.

-40 लाख से अधिक परिवारों को हमारी सरकार ने शौचालय उपलब्ध कराए हैं और साथ ही साथ 36 लाख से अधिक परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की कार्रवाई की गई.

-यह सुनिश्चित होना चाहिए कि हर पात्र परिवार को केंद्र व राज्य सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ जरूर मिले। हाल ही में हमने ग्राम स्वराज अभियान के तहत हर सरकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है.

-मैं ग्राम प्रधान रसूलपुर चकिया को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने गांव की एक बड़ी भूमि डिग्री कॉलेज और स्टेडियम के लिए उपलब्ध कराई है.

जल्द दौड़ने के लिए स्टेडियम में सुविधा मिलेगी:

-मैं शिक्षा अधिकारियों से कहूंगा कि एक वर्ष में डिग्री कॉलेज का निर्माण पूरा करते हुए अगले सत्र से आर्ट एवं साइंस की पढ़ाई शुरू करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए.

-नौजवानों को जल्द से जल्द दौड़ने के लिए स्टेडियम में सुविधा मिलनी चाहिए। एक बात और कि यह क्षेत्र कुश्ती के लिए विख्यात रहा है इसलिए स्टेडियम में एक अखाड़े का भी बंदोबस्त किया जाना चाहिए.

प्रदेश सरकार वन टंगिया बच्चों के लिए खोलेगी आश्रम पद्धति विद्यालय

Related posts

महराजगंज- रात के अंधेरे में मतदान जारी है

kumar Rahul
7 years ago

हरदोई : समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Short News
6 years ago

होमगार्ड जवानों की हर घर तिरंगा जागरूता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झण्डी।

Desk
2 years ago
Exit mobile version